दुल्हन का सांवला रंग देख दूल्हे ने किया शादी से इंकार, मंडप से भागा
Palamu: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में एक दूल्हा ने शादी से सिर्फ इसलिए इंकार कर दिया क्योंकि दुल्हन सांवली थी.
यह हैरत भरा मामला चैनपुर इलाके के चमरदोहरी गांव का है. जानकारी के मुताबिक, रविवार की रात शादी की रस्म होनी थी, लेकिन लड़की सांवली होने के कारण दूल्हा ने दुल्हन से शादी करने के लिए मना कर दिया. हालांकि इसके बाद लड़की वालों ने लड़के पक्ष को बहुत मनाने की कोशिश की, लेकिन उसने किसी बात नहीं मानी.

यही नहीं, जब लड़के ने लड़की पक्ष की बात नहीं मानी तो मामला और बिगड़ गया. इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट की नौबत आ गई. वहीं, लड़के अपने परिजनों के साथ वरमाला छोड़कर अपने घर भाग गए. जबकि यह मामला पुलिस तक भी पहुंचा, लेकिन बारात को बैरंग ही लौटना पड़ा.

बता दें कि चैनपुर थाना क्षेत्र के चमरदोहरी निवासी संजय यादव ने अपनी पुत्री शोभा की शादी अवसाने गांव के चन्दन कुमार यादव के साथ तय की थी. बताया जा रहा कि शादी के पहले लड़की देखकर शादी तय हुआ था. रविवार की रात बैंड बाजे के साथ धूमधाम से बारात आई और वरमाला का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया. सब कुछ ठीक-ठीक चल रहा था, इसी बीच लड़के ने लड़की को देखा तो उसे लड़की सांवला लगा. मौके पर लड़का ने वरमाला छोड़ भाग गाया. इधर उग्र गांव वालों ने लड़के के चाचा और पिता को बंधक बना लिया. पुलिस को सुचना मिलते ही मौके पहुंच सभी को थाना में लाया गया और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
