सतबरवा : घुटूवा पंचायत की मुखिया प्रत्याशी शकुंती देवी के समर्थन में निकाला मोटरसाइकिल जुलूस
प्रेम पाठक / सतबरवा
सतबरवा : मंगलवार को सतबरवा प्रखंड के घुटूवा पंचायत की मुखिया प्रत्याशी शकुंती देवी के समर्थन में मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया । यह जुलूस एकता गांव से शुरू होकर सेरेनदाग, शिवरी, घुटुआ, सोहड़ी, पिंडरा होते हुए कुंभराही में समाप्त हुआ। सैकड़ों समर्थक गाजे-बाजे और नारों के साथ मोटरसाइकिल जुलूस में शामिल थे। इस दौरान मुखिया प्रत्याशी शकुंती देवी ने लोगों से क्रमांक 7 में ब्रेड टोस्टर छाप पर मोहर लगाकर उन्हें भारी मतों से जिताने की अपील की ।
उन्होंने बताया कि उनके जीतने पर पंचायत की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा, गरीबों का विशेष ध्यान रखा जाएगा । सड़क, शिक्षा, बिजली, पानी की समुचित व्यवस्था की जाएगी, गरीबों को वृद्धा पेंशन आवास जैसी सुविधाएं बिना भेदभाव के उपलब्ध कराया जाएगा ।

वहीं मोटरसाइकिल जुलूस में जोखन सिंह, कामेश्वर यादव, विकास यादव, डबलू सिंह, अशर्फी यादव, मनोज यादव, विश्वनाथ यादव, छोटेलाल सिंह, प्रदीप सिंह, सकलदीप सिंह, कमलेश भुइयां, मुकेश यादव, रवि सिंह, कुंदन सिंह, भागेश्वर यादव, कैलाश सिंह, विदेशी सिंह, निर्मल भुइयां, विनोद भुइयां, सुरेंद्र भुइयां, राम किशन भुइयां, महेंद्र भुइयां सहित सैकड़ों समर्थक मौजूद थे।


