रिंकी यादव ने निकाला विजय जुलूस,कहा सबका रखेंगे ख्याल
प्रेम पाठक / सतबरवा
गुरुवार को सतबरवा प्रखंड के धावाडीह पंचायत की नवनिर्वाचित मुखिया रिंकी यादव ने विजय जुलूस निकाल कर पंचायत क्षेत्र का भ्रमण किया और अपार जनसमर्थन के लिए लोगों का धन्यवाद किया। विजय जुलूस धावाडीह से शुरू होकर अधमनिया, कर्मा, नौरंगा होते हुए लोहरा पोखरी में समाप्त हुआ।
उन्होंने बताया कि पंचायत की जनता ने मुझ पर जो विश्वास जताया है उस पर मैं खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगी, लोगों ने जिस आशा और विश्वास के साथ मुझे चुना है वह अवश्य पूरा होगा।

उन्होंने आगे कहा – मेरे इस कार्यकाल में मेरा फोकस सड़क, वृद्धा पेंशन, आवास आदि बुनियादी चीजों पर रहेगा। पंचायत का सर्वांगीण विकास मेरा मुख्य उद्देश्य है।
विजय जुलूस में अशोक यादव,चंचल यादव,महेश यादव, उमेश यादव,दिनेश साव, सुधिर कुमार,विनोद साव,विनय साव सहित सैकड़ों समर्थक शामिल रहे।
