Breaking :
||डॉ. कमलेश उरांव पर जानलेवा हमले के विरोध में झारखंड में कल से डॉक्टरों की हड़ताल, सरकारी और निजी अस्पतालों में कार्य बहिष्कार||लातेहार: बालूमाथ-हेरहंज-पांकी सड़क निर्माण के गुणवत्ता की खुलने लगी पोल, सड़क गड्ढे में तब्दील, बड़े हादसे को दे रही दावत||झारखंड में 23 सितंबर तक राजधानी रांची समेत राज्य के सभी हिस्सों में होगी बारिश||अब यात्रियों को मिली रांची-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन की सौगात, 24 सितंबर को प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन||लातेहार: नेतरहाट के पर्यटन स्थलों में चल रही योजनाओं को जल्द पूरा करने का डीसी ने दिया निर्देश||झारखंड: गबन मामले में सहायक अभियंता के खिलाफ मुख्यमंत्री ने दी अभियोजन की मंजूरी||JSSC करायेगा स्टेनोग्राफर परीक्षा, नोटिफिकेशन जारी||झारखंड: पत्नी की हत्या का आरोपी पुलिस हिरासत से फरार, छह पुलिसकर्मी निलंबित, SHO लाइन हाजिर||चार उपायुक्तों को मिली बढ़ते अपराध और नक्सली गतिविधियों पर नियंत्रण की शक्ति||पुलिस की मीडिया पॉलिसी को लेकर DGP ने जारी किया आदेश, अब मीडिया को ब्रीफ नहीं करेंगे पुलिस अधिकारी और थाना प्रभारी
Friday, September 22, 2023
पलामू प्रमंडललातेहार

धूमधाम से मना सीआरपीएफ 214 बटालियन का रेजिंग डे, कमांडेंट जोशी ने कहा- सीआरपीएफ का रहा है गौरवशाली इतिहास

रुपेश कुमार अग्रवाल/लातेहार

लातेहार : जिला मुख्यलय के रेलवे स्टेशन स्थित डालडा फैक्ट्री में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानि सीआरपीएफ 214 बटालियन का रेजिंग डे धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान सीआरपीएफ के जांबाज सिपाहियों के बलिदान को याद किया गया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मौके पर सीआरपीएफ 214 बटालियन के कमांडेट केडी जोशी, अभिनव आनंद सेकेंड इन कमांडेंट, रंधीर कुमार झा सेकेंड इन कमांडेंट, संदीप शर्मा डिप्टी कमांडेंट, शाहीद मासूम डिप्टी कमांडेट सहित अन्य जवानों को सम्मानित भी किया गया।

सीआरपीएफ का रहा है गौरवशाली इतिहास : केडी जोशी

इस मौके पर उपस्थित सीआरपीएफ कर्मियों को संबोधित करते हुए सीआरपीएफ 214 बटालियन के कमांडेट केडी जोशी ने कहा कि सीआरपीएफ का गौरवशाली इतिहास रहा है। जब-जब देश को जरूरत हुई है, सीआरपीएफ कर्मियों ने आगे बढ़कर देश की सुरक्षा-व्यवस्था और शांति को लेकर अपना बलिदान दिया है। भारत के दुश्मनों के साथ जब भी युद्ध हुआ है, सीआरपीएफ ने बहादुरी के साथ देश के दुश्मनों के दांत खट्टे किये हैं। आज सीआरपीएफ 214 बटालियन अपना रेजिंग डे मना रहा है। इस अवसर पर सीआरपीएफ कर्मियों ने अपने देश के लिए जो बलिदान दिया है, उन शहीदों के बलिदान को आज याद करने का दिन है।

विभिन्न खेलों का हुआ आयोजन

लातेहार जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन के पास स्थित डालडा फैक्ट्री में रेजिंग डे के अवसर पर मेले का भी आयोजन किया गया। साथ ही इस अवसर पर विभिन्न खेलों का आयोजन भी किया गया। जिसमें जवानों के साथ पदाधिकारियों ने भी अपना जौहर दिखाया। इसके बाद रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन धूमधाम के साथ किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सरस्वती विद्या मंदिर लातेहार को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से लातेहार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष मिश्रा भी उपस्थित रहे।

लातेहार 214 बटालियन रेजिंग डे