Breaking :
||15 दिसंबर से शुरू होगा झारखंंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र||लातेहार: आपात स्थिति में ‘शक्ति’ एप के जरिये महिलायें दर्ज करा सकती हैं शिकायत, महिलाओं के लिए है कारगर||लातेहार: अगर आपात स्थिति में आपको चाहिए पुलिस की सहायता तो डायल करें 112, एसपी ने किया लांच||लातेहार: हेरहंज से बाइक चोर मोहम्मद दिलशाद गिरफ्तार, चोरी की 9 बाइकें बरामद, जेल||लातेहार में पांच लाख का इनामी भाकपा माओवादी सब जोनल कमांडर गिरफ्तार, हार्डकोर नक्सली छोटू खरवार के दस्ते का करता था नेतृत्व||मुख्य सचिव पद से हटाये गये सुखदेव सिंह, एल खियांग्ते को मिली जिम्मेदारी||ED के बुलावे पर नहीं आये साहिबगंज एसपी नौशाद आलम||पलामू: नाबालिक से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पूरे परिवार को गोली मारने की दी थी धमकी||नक्सलियों के 15 लाख रुपये नॉन बैंकिंग कंपनियों में जमा कराने के आरोपी को हाईकोर्ट से मिली जमानत, बालूमाथ थाने में दर्ज हुआ था मामला||The News Sense की खबर का असर, बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से नहीं हुई कोयले की ढुलाई, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस, दिया साधुवाद
Thursday, December 7, 2023
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये जनसेवक

लातेहार : झारखंड राज्य जन सेवक संघ के आह्वान पर लातेहार जिले के सभी जनसेवक बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये। इसके कारण लातेहार जिले के सभी प्रखंडों में कार्य प्रभावित हो रह है।

Kidzee Latehar
Kidzee Latehar

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

जन सेवक संघ के जिलाध्यक्ष रामनाथ यादव ने बताया कि जनसेवकों की नियुक्ति 2012 में 2400 रुपये के ग्रेड पे पर की गयी थी। जनसेवकों की 11 सूत्री मांग है कि डीडीओ परिवर्तन, राज्य स्तरीय वरीयता सूची, प्रखंड कृषि पदाधिकारी में प्रमोशन, एमएसपी का तत्काल लाभ, जनसेवकों को तकनीकी पद मानते हुए प्रारंभिक वेतनमान 4200 देना, गैर कृषि कार्यों से मुक्ति, कृषि शिक्षा परिषद का गठन, सीमित प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने की अनुमति आदि शामिल हैं।

जनसेवकों का कहना है कि अगर कृषि निदेशक द्वारा अपने आदेश को रद्द नही किया जाता है। तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा।

मौके पर रामनाथ चादव, जय कुमार पासवान, संकेत सत्यम, अरविन्द रवि, श्यामसागर पाण्डेय, संजय मिंज, अंकित एक्का, प्रभाव भगत, विकास कुमार, रघुनन्दन राम, उमेश उरांव, अनिता कुमारी, सुजाता कुमारी, स्नेहलता टोप्पो कुजूर, संतोष देवलाल राम, अंजित रंजन, राहुल रंजन, संतोष उरांव, संतोष कुजूर, राजेश राम, मुकेश भगत, राकेश रौशन कुजूर समेत कई जनसेवक मौजूद थे।