पलामू में भी अग्निपथ योजना का विरोध शुरू, लातेहार स्टेशन की बढ़ाई गई सुरक्षा
लातेहार : पलामू में भी केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध शुरू हो गया है। जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के एनएच-75 रेडमा चौक और डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर युवक का आक्रोश देखा जा रहा है। बड़ी संख्या में युवा सड़क और रेलवे ट्रैक पर उतर आए हैं। ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है।

हालांकि उन्हें समझाने की कोशिश की जा रही है। सड़क से जाम तो हटा लिया गया है, लेकिन रेलवे ट्रैक पर अब भी युवा जमे हुए हैं, जो इस नए नियम का लगातार विरोध कर रहे हैं। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। डीएसपी सुरजीत कुमार आंदोलनकारी युवक को समझाने में लगे हैं.
इधर, पलामू में छात्रों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए लातेहार रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है। एसपी अंजनी अंजन स्वयं स्टेशन पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
पलामू अग्निपथ योजना का विरोध