Breaking :
||झारखंड में डॉक्टर से मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद डॉक्टरों की राज्यव्यापी हड़ताल खत्म, ओपीडी सेवाएं बहाल||झारखंड के 28 जजों को जिला जज के पद पर प्रोन्नति||अब झारखंड में सचिव 2.50 करोड़ और मंत्री 15 करोड़ तक की नयी योजनाओं की देंगे मंजूरी||पलामू: खड़े हाइवा से टकरायी बाइक, एक सवार की मौत, दूसरा घायल||नेतरहाट घूमने जा रहे पर्यटकों से भरी कार पलटी, एक की मौत, तीन घायल||लोहरदगा डीसी की पत्नी और जवान सड़क हादसे में घायल, रिम्स रेफर||लातेहार: JJMP के सबजोनल कमांडर कमलेश सिंह ने किया सरेंडर, साथियों से भी की सरेंडर करने की अपील||डॉ. कमलेश उरांव पर जानलेवा हमले के विरोध में झारखंड में कल से डॉक्टरों की हड़ताल, सरकारी और निजी अस्पतालों में कार्य बहिष्कार||लातेहार: बालूमाथ-हेरहंज-पांकी सड़क निर्माण के गुणवत्ता की खुलने लगी पोल, सड़क गड्ढे में तब्दील, बड़े हादसे को दे रही दावत||झारखंड में 23 सितंबर तक राजधानी रांची समेत राज्य के सभी हिस्सों में होगी बारिश
Saturday, September 23, 2023
पलामू प्रमंडललातेहार

नेतरहाट विद्यालय में स्काउट गाइड प्रशिक्षण के समापन समारोह में प्राचार्य डॉ. प्रसाद पासवान ने कही –

प्रशिक्षण लाती है कार्य में दक्षता, बच्चों का होगा सर्वांगीण विकास : प्राचार्य

लातेहार : नेतरहाट आवासीय विद्यालय नेतरहाट में स्टाउट एवं गाइड के द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का शनिवार को समापन हो गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्राचार्य डा प्रसाद पासवान नेे शिरकत की।

उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे बच्चों को प्रशिक्षण में सिखाए गये बातों को कार्यशैली में उतारने की बात कही। डॉ पासवान ने कहा कि कार्य में दक्षता लाने के लिए प्रशिक्षण जरूरी है। प्रशिक्षण का मुख्य उदेश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास है। प्रशिक्षण में बच्चों को प्रार्थना, गीत, इतिहास, रस्सी की गांठ, टेन्ट पिचिंग, गजट समेत अन्य महत्वपूर्ण बिंदूओं के बारें में बारिकी से बता कर प्रशिक्षित किया गया।

मौके पर शिविर प्रधान मोहम्द शाकिर अंसारी, जिला संगठन आयुक्त खूंटी जिला सहयोगी हरेन्द्र कुमार प्रजापति, रविरंजन, अभिशेख सिन्हा, रवि प्रकाश सिंह, स्काउट प्रशिक्षक ओम प्रकाश, शिशुपाल महतो, राधा कुमारी समेत प्रशिक्षण ले रहे बच्चें मौजूद रहे।