मृत हिंदूवादी नेता के परिजनों से मिले वर्तमान व पूर्व विधायक, दिया हर संभव सहयोग का आश्वासन
लातेहार : लातेहार के वर्तमान विधायक बैद्यनाथ राम व पूर्व विधायक प्रकाश राम समेत कई हिंदूवादी नेता मुक्तिधाम पहुंचे और जिला मुख्यालय के बानपुर निवासी मृतक हिंदूवादी नेता अरुण उपाध्याय के अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
मौके पर जनप्रतिनिधियों ने मृतक के पिता रामानुज उपाध्याय से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया। दोनों जनप्रतिनिधियों ने परिजनों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। साथ ही उन्हें सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा आदि दिलाने का आश्वासन भी दिया।
मौके पर वार्ड पार्षद बलि पाठक, विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार, विशाल कुमार, अर्जुन पाठक, गौरव दास पांडेय, सोनू सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।