Breaking :
||पलामू: मनरेगा लोकपाल के औचक निरीक्षण में मिली कई अनियमिततायें, पंचायत दिवस पर बंद मिले सचिवालय||झारखंड: IED ब्लास्ट में कोबरा बटालियन का एक जवान शहीद, एक घायल, मुख्यमंत्री ने जताया दुःख||पलामू: झपकी लगने के कारण चलती ट्रेन से कोयल नदी में गिरा युवक, आरपीएफ ने बचाया||बदले की भावना से विधानसभा में दायर किया गया मुकदमा : कमलेश सिंह||युवा जिस भी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं, सरकार करेगी पूरी मदद : हेमंत सोरेन||मुख्यमंत्री के निर्देश पर लापता बिरहोर माता-पिता की दो बेटियों का स्कूल में हुआ नामांकन||रांची को मिला स्मार्ट शहरों में बेस्ट परफॉर्मर सिटी का अवार्ड, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित||चतरा में पंचायत सचिव और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार||लातेहार: लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले पुलिस ने तीन सड़क लुटेरों को हथियार के साथ दौड़ाकर पकड़ा||चंदवा में मालगाड़ी की चपेट में आने से लातेहार के दो युवकों की मौत
Friday, September 29, 2023
पलामू प्रमंडलमनिकालातेहार

अनुपमा के गीतों में सराबोर हुए लोग, होली के गीतों पर खूब लगे ठुमके

कौशल किशोर पांडेय/मनिका

पायल बनारसी और रंजन रसीला के भोजपुरी गीतों ने बांधा शमा

लातेहार : मनिका में प्रांतीय यादव महासभा होली मिलन समारोह में भोजपुरी गायिका अनुपमा यादव, पायल बनारसी, रंजन रसीला के होली गीतों पर श्रोताओं ने खूब ठुमके लगाये। गायिका अनुपमा के स्टेज पर आते ही भीड़ बेकाबू हो गयी।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

“कहां बुतवलु ह अगिया गोरी .. कि हरी हरी ओढ़नी तोहार छुटल कवना बगिया ये गोरी” भोजपुरी गीत गाकर अनुपमा ने शमा बांध दिया। बाद में विरह गीत गाकर खूब वाहवाही लूटी। श्रोता बेकाबू होकर स्टेज की ओर झूमते पहुंच गये। जहां सुरक्षा में तैनात थाना प्रभारी राणा भानू प्रताप सिंह, एसआई गौतम कुमार और पुलिस बल ने भीड़ को काबू में किया। उसके बाद एक से बढ़कर एक होली और भोजपुरी गीत गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इसके पूर्व सिंजो ग्राम प्रधान मुनेश्वर प्रसाद यादव ने फीता काटकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया।मौके पर रंजन रसीला और पायल बनारसी ने भोजपुरी गीतों से श्रोताओं को बांधे रखा।

देखें वीडियो :-

https://fb.watch/j37frfAl38/

मौके पर कार्यक्रम में प्रांतीय युवा यादव महासभा अध्यक्ष बच्चन यादव, कोषाध्यक्ष सागर यादव, अजीत यादव, अरुण यादव ने अनुपमा को बुके देकर सम्मानित किया। वहीं कलाकारों और मुख्य अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। भारी संख्या में आये दर्शकों ने होली मिलन समारोह का भरपूर आनंद उठाया।

इस अवसर पर यादव महासभा के जिलाध्यक्ष वृन्द बिहारी यादव, प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर यादव, विधायक प्रतिनिधि दरोगी यादव, बली यादव,जितेंद्र यादव, साईलोक यादव, अभिषेक कुमार, अखिलेश यादव, बिनोद यादव, अंकित राज, अमरेंद्र कुमार समेत हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे।

सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम

होली मिलन समारोह में थाना प्रभारी राणा भानू प्रताप सिंह ने कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया था। चप्पे चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी। गायकों की टोली को विनय मिश्रा ने ऑर्गेनाइज किया था।