Breaking :
||लातेहार: चंदवा में विधवा महिला से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी फरार||झारखंड में फिर बदला मौसम, वज्रपात और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी||कुख्यात माओवादी कमांडर अमन गंझू और जतरू खरवार से NIA करेगी पूछताछ||लातेहार: बालूमाथ में इक्वेस्टा बैंक के नाम पर खाता खोल कर लाखों की ठगी करने के आरोप में एक गिरफ्तार, कार्यालय सील||लातेहार: बालूमाथ पुलिस ने 3 लाख 30 हजार की ठगी करने वाले साइबर अपराधी को पकड़ा||लातेहार: फंदे से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस||लातेहार में बाघ, मनिका में महुआ चुनने गये दो और बरवाडीह में एक युवक पर किया हमला, रेफर||पलामू में TSPC के एरिया कमांडर समेत पांच उग्रवादी गिरफ्तार, पांच वाहनों में लगायी थी आग||लातेहार में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, कंटेनर लूट कर भाग रहे थे आरोपी||रांची: धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर बजाने को लेकर दो समुदाय आमने-सामने, पुलिस बल तैनात

अनुपमा के गीतों में सराबोर हुए लोग, होली के गीतों पर खूब लगे ठुमके

कौशल किशोर पांडेय/मनिका

पायल बनारसी और रंजन रसीला के भोजपुरी गीतों ने बांधा शमा

लातेहार : मनिका में प्रांतीय यादव महासभा होली मिलन समारोह में भोजपुरी गायिका अनुपमा यादव, पायल बनारसी, रंजन रसीला के होली गीतों पर श्रोताओं ने खूब ठुमके लगाये। गायिका अनुपमा के स्टेज पर आते ही भीड़ बेकाबू हो गयी।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

“कहां बुतवलु ह अगिया गोरी .. कि हरी हरी ओढ़नी तोहार छुटल कवना बगिया ये गोरी” भोजपुरी गीत गाकर अनुपमा ने शमा बांध दिया। बाद में विरह गीत गाकर खूब वाहवाही लूटी। श्रोता बेकाबू होकर स्टेज की ओर झूमते पहुंच गये। जहां सुरक्षा में तैनात थाना प्रभारी राणा भानू प्रताप सिंह, एसआई गौतम कुमार और पुलिस बल ने भीड़ को काबू में किया। उसके बाद एक से बढ़कर एक होली और भोजपुरी गीत गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इसके पूर्व सिंजो ग्राम प्रधान मुनेश्वर प्रसाद यादव ने फीता काटकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया।मौके पर रंजन रसीला और पायल बनारसी ने भोजपुरी गीतों से श्रोताओं को बांधे रखा।

देखें वीडियो :-

https://fb.watch/j37frfAl38/

मौके पर कार्यक्रम में प्रांतीय युवा यादव महासभा अध्यक्ष बच्चन यादव, कोषाध्यक्ष सागर यादव, अजीत यादव, अरुण यादव ने अनुपमा को बुके देकर सम्मानित किया। वहीं कलाकारों और मुख्य अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। भारी संख्या में आये दर्शकों ने होली मिलन समारोह का भरपूर आनंद उठाया।

इस अवसर पर यादव महासभा के जिलाध्यक्ष वृन्द बिहारी यादव, प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर यादव, विधायक प्रतिनिधि दरोगी यादव, बली यादव,जितेंद्र यादव, साईलोक यादव, अभिषेक कुमार, अखिलेश यादव, बिनोद यादव, अंकित राज, अमरेंद्र कुमार समेत हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे।

सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम

होली मिलन समारोह में थाना प्रभारी राणा भानू प्रताप सिंह ने कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया था। चप्पे चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी। गायकों की टोली को विनय मिश्रा ने ऑर्गेनाइज किया था।