लातेहार: आपसी भाईचारा कायम रखने को लेकर पतरातू गांव में शांति समिति की बैठक
रुपेश कुमार अग्रवाल/लातेहार
लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के पतरातू गांव में आपसी भाईचारा कायम रखने को लेकर आज जिला प्रशासन द्वारा शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। प्रशासन की ओर से दोनों समुदायों के बीच सौहार्द बनाये रखने की अपील की गयी।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
मौके पर एसडीपीओ संतोष मिश्रा ने कहा कि आपसी समन्वय बना कर रखें। अन्य स्थानों की घटनाओं से प्रभावित न हों, यह गांव आपका है। दोनों समुदाय के लोग आपसी तालमेल बनाकर रखें। आप लोग उन लोगों को चिन्हित करें जो गांव का माहौल बिगाड़ने में लगे हुए हैं। ऐसे व्यक्ति की पहचान कर इसकी सूचना जिला प्रशासन को दें।

सदर थाना प्रभारी ने लोगों से कहा कि आप सभी भाईचारा बनाये रखें और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने का काम करें। उन्होंने कहा कि अगर ऐसी कोई घटना होती है तो इसकी सूचना जिला प्रशासन को दें। आप लोग त्योहार को आपसी भाईचारे के साथ मनायें। आपको आपसी भाईचारा बनाए रखने की जरूरत है ताकि भविष्य में ऐसी घटनायें दोबारा न हों।
ज्ञात हो कि सरस्वती पूजा को लेकर पतरातू गांव में दो पक्षों में आपसी झड़प हो गयी थी।
इस बैठक में मुख्य रूप से एसडीपीओ संतोष मिश्र, अंचल पदाधिकारी रूद्र प्रताप, सदर थाना के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंद्रशेखर चौधरी समेत दोनों समुदाय के कई लोग उपस्थित थे।