पोंची पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी अशोक राम ने मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर मांगा समर्थन
प्रेम पाठक / सतबरवा
सतबरवा प्रखंड के पोंची पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी अशोक राम ने गुरुवार को मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर पंचायत क्षेत्र के ताबर, मानासोती,पोंची, गाउरा, सखुआटांड़, हलुमाड, लेदवाखांड तथा बेलरियाटांड का दौरा कर लोगों से क्रम संख्या एक पर अलमारी छाप पर मोहर लगाकर भारी मतों से जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि जितने पर वह जनता के काम को प्राथमिकता देंगे और भ्रष्टाचार को मिटायेंगे।
इस दौरान मोटरसाइकिल जुलूस में मुख्य रूप से दीपक चंद्रवंशी, अमित उपाध्याय, राजू कुमार, मुकेश सोनी, विजय सिंह, अनूप कुमार, धर्मेंद्र कुमार, संजय मेहता सहित सैकड़ों समर्थक मौजूद थे।


