पलामू के नये उपायुक्त शशि रंजन ने संभाला पदभार, कहा- संचालित विकास योजनाओं को ससमय पूर्ण कराना पहली प्राथमिकता
निवर्तमान डीसी आंजनेयुलु दोड्डे ने सौंपा कार्यभार
पलामू : पलामू के 104वें उपायुक्त के पद पर शशि रंजन ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया। समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में उन्होंने निवर्तमान उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे से पदभार ग्रहण किया। पदभार सौंपने के बाद निवर्तमान उपायुक्त ने उन्हें बधाई दी।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
पलामू के नये उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का बेहतर प्रयास होगा। उन्होंने कहा कि जिले में संचालित विकासात्मक योजनाओं को सफलतापूर्वक संचालित रखना और उसे ससमय पूर्ण करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। पदभार ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने जिले के सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और जिले में संचालित योजनाओं की जानकारी ली।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त रवि आनंद, अपर समाहर्ता सुरजीत सिंह सहित, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कु, जिला परिवहन पदाधिकारी अनवर हुसैन, जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक आनंद सहित अन्य पदाधिकारियों ने बुके देकर नवपदस्थापित उपायुक्त का स्वागत किया।