Breaking :
||लातेहार में पांच लाख का इनामी भाकपा माओवादी सब जोनल कमांडर गिरफ्तार, हार्डकोर नक्सली छोटू खरवार के दस्ते का करता था नेतृत्व||मुख्य सचिव पद से हटाये गये सुखदेव सिंह, एल खियांग्ते को मिली जिम्मेदारी||ED के बुलावे पर नहीं आये साहिबगंज एसपी नौशाद आलम||पलामू: नाबालिक से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पूरे परिवार को गोली मारने की दी थी धमकी||नक्सलियों के 15 लाख रुपये नॉन बैंकिंग कंपनियों में जमा कराने के आरोपी को हाईकोर्ट से मिली जमानत, बालूमाथ थाने में दर्ज हुआ था मामला||The News Sense की खबर का असर, बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से नहीं हुई कोयले की ढुलाई, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस, दिया साधुवाद||झारखंड में भी दिखने लगा साइक्लोन मिचॉन्ग का असर, राज्य के इन हिस्सों में हो सकती है बारिश, इस दिन तक छाये रहेंगे बादल||सरकार ने बरवाडीह के तत्कालीन बीडीओ व मधुपुर के तत्कालीन सीओ को दी निंदन की सजा||पुलिस को चकमा देकर रिम्स से फरार कैदी शाकिब पत्नी के साथ गिरफ्तार||लातेहार: नियमों की अनदेखी कर बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से हो रही कोयले की ढुलाई, सैकड़ों बच्चे स्कूल जाने से वंचित
Wednesday, December 6, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडपलामू प्रमंडल

पलामू: ग्रामीणों ने मतदानकर्मियों को बनाया बंधक, लाठीचार्ज और पथराव

पलामू : जिले के तरहसी प्रखंड के सुदूर कसमार में पंचायत चुनाव के लिए मतदान के बाद उस समय काफी बवाल हो गया जब 124 नंबर मतदान केंद्र की तीन मतपेटियों को कथित तौर पर निजी कार से वज्रगृह ले जाया गया। तीन घंटे तक मतदानकर्मी बंधक बने रहे। मौके पर एक हजार ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और डीसी को मौके पर बुलाने पर अड़े रहे।

तरहसी के बीडीओ सच्चिदानंद महतो, थाना प्रभारी कर्मपाल भगत, पांकी के थाना प्रभारी, कसमार पिकेट प्रभारी ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। बीडीओ के लिखित आश्वासन पर लोग मान गए।

जानकारी के अनुसार तरहसी के नवगढ़ा पंचायत के वार्ड संख्या 10 स्थित मतदान केंद्र संख्या 124 पर तीन बजे के बाद मतदान समाप्त होने पर संबंधित तीन मतपेटियों को मेदिनीनगर वज्रगृह में जमा करने की सूचना देकर प्रखंड अधिकारी निजी स्विफ्ट डिजायर कार से निकल गए। प्रोजाइडिंग ऑफिसर को कार से मतपेटी ले जाते देख ग्रामीणों ने उनका पीछा किया, लेकिन कार तेज रफ्तार में निकल गई।

पलामू प्रमंडल की ताज़ा ख़बरें यहाँ पढ़ें

घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और विरोध करने लगे। भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंह, रिंकू सिंह, निवर्तमान अध्यक्ष रजनी सिंह, पायनियर पांडेय समेत अन्य लोग प्रदर्शन करते हुए कसमार क्लस्टर पहुंचे। इधर ग्रामीणों ने मतदान कर्मियों को ले जा रही बस को रोका और सभी को बंधक बना लिया. बूथ संख्या 124 पर पुनर्मतदान की मांग पर ग्रामीण चुनाव आयोग अड़ा रहा। साथ ही कार से मतपेटी ले जाने में शामिल प्रोजाइडिंग अधिकारी व आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

कुछ देर बाद तरसी के निर्वाचक पदाधिकारी सह बीडीओ सच्चिदानंद महतो ने थाना प्रभारी के साथ मौके पर पहुंचकर चुनाव आयोग से संबंधित मतदान केंद्र पर तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रोजाइडिंग ऑफिसर पर तत्काल कार्रवाई करते हुए दोषी पाए जाने पर बैलेट बॉक्स को कब्जे में ले लिया। लिखित आश्वासन दिया, लेकिन डीसी को मौके पर बुलाने की मांग पर लोग अड़े थे।

लातेहार की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

इस दौरान हंगामा करने पर लाठीचार्ज भी किया गया। प्रशासन की ओर से लाठीचार्ज पर स्थानीय लोगों ने ईंट-पत्थरबाजी शुरू कर दी। इससे कुछ देर के लिए मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पथराव में एक अधिकारी के घायल होने की सूचना है। मौके पर करीब तीन घंटे तक समझौता का दौर चला। आखिरकार लोग मान गए और मतदानकर्मी क्लस्टर छोड़कर वज्रगृह के लिए रवाना हो गए।