Breaking :
||लातेहार: नियमों की अनदेखी कर बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से हो रही कोयले की ढुलाई, सैकड़ों बच्चे स्कूल जाने से वंचित||पलामू: बेटों की कुकर्मों से सामाजिक प्रतिष्ठा दांव पर लगने के कारण अधेड़ दम्पति ने कर ली खुदकुशी||धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के मामले में जेलर निलंबित, दो पिस्तौल बरामद||धनबाद जेल में अमन सिंह की हत्या मामले में हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, आईजी को कोर्ट में पेश होने का निर्देश||पलामू: धनबाद जेल में हुई घटना के बाद मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में छापा, बंद हैं कई बड़े कुख्यात सरगना||लातेहार: बालूमाथ में शराब की दुकान हैंडओवर लेने पहुंची कंपनी को अंग्रेजी शराब की पेटी में भरी मिली ईंट||रिम्स में इलाज करा रहा कैदी शाकिब पुलिस को चकमा देकर फरार||लातेहार: स्कॉर्पियो व बाइक की टक्कर में घायल दोनों युवकों की रिम्स में इलाज के दौरान मौत||भाजपा प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल, बाबूलाल मरांडी बोले देश में मोदी की गारंटी||धनबाद जेल में बंद पूर्व मेयर नीरज सिंह हत्याकांड के आरोपी अमन सिंह की गोली मारकर हत्या
Tuesday, December 5, 2023
पलामू प्रमंडल

पलामू : दो बाइकों की सीधी टक्कर में 3 की मौत, 1 घायल

पप्पू कुमार/मेदिनीनगर

पलामू : चैनपुर थाना क्षेत्र के ओढ़नार पंचायत के बरवाडीह मोड़ पर शुक्रवार को लगभग बजे एक बार फिर सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि दो बाइकों की सीधी टक्कर हो गयी, जिसमे दो की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे में बाइक सवार एक बुजुर्ग महिला घायल हो गई थी। उसे इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज़ के दौरान उनकी भी मौत हो गई

जानकारी के अनुसार मृतकों में गढ़वा के छपरदगा निवासी सुरेश चौधरी (55 वर्ष) और गढ़वा जिले के ही कितासोकी निवासी नंदलाल भुइयां पिता बीरबल भुइयां, उम्र 25 वर्षीय शामिल हैं। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

कैसे हुई बाइकों की सीधी टक्कर

मिली जानकारी के अनुसार नन्दलाल भुइयां अपनी नानी फुलपातो देवी को बाइक से लेकर ओढनार अपने एक रिश्तेदार के घर जा रहा था। जबकि सुरेश चौधरी गढ़वा जाने के लिए बरवाडीह मोड़ होकर बाइक से निकल रहा था। इसी क्रम में दोनों बाइकों में आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गयी। सभी को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहाँ सुरेश चौधरी और नंदलाल भुइयां को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि इलाज़ के दौरान बुजुर्ग महिला फुलपातो देवी की भी मौत हो गई ।

इसे भी पढ़ें :- पूजा सिंघल के ठिकानों पर ईडी के छापे, अब तक करोड़ों रुपये बरामद

घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे। तबसे उनका रो रोकर बुरा हाल है।

पलामू बाइकों सीधी टक्कर