पलामू : ट्रक ने चार बाइक को रौंदा, एक की मौके पर मौत, चार गंभीर
पलामू : जिले के पड़वा थाना क्षेत्र के लोहरा इलाके में भीषण सड़क हादसा हुआ है. NH 75 पर एक मिनी ट्रक ने एक साथ चार बाइकों को रौंद दिया। इस घटना में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये हैं .

सभी घायलों को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मिनी ट्रक को कब्जे में ले लिया.

जानकारी के अनुसार मिनी ट्रक मेदिनीनगर से छतरपुर की ओर जा रहा था, मिनी ट्रक काफी तेज गति से जा रहा था. इसी क्रम में पड़वा थाना क्षेत्र के लोहरा में एक मिनी ट्रक ने एक साथ चार बाइकों को कुचल दिया . इस घटना में पड़वा थाना क्षेत्र के मनहर निवासी नंदकिशोर राम की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि तीन अलग-अलग बाइक सवारों पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए .
पलामू की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेज दिया है। गंभीर रूप से घायल सभी लोग पड़वा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.