Breaking :
||पलामू : नहाने के दौरान तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की मौत||चतरा में चार बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार||‘स्वच्छता ही सेवा, एक तारीख-एक घंटा श्रमदान’ कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा- स्वस्थ समाज के लिए स्वच्छ वातावरण आवश्यक||झारखंड में 6 अक्टूबर तक होगी भारी बारिश, कुछ जिलों के लिए येलो तो कुछ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी||हेमंत सरकार पर जमकर बरसे बाबूलाल, कहा- भाजपा की सरकार बनी तो छह महीने में भरे जायेंगे सभी रिक्त पद||पलामू: किशोर के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, जेल||पलामू: अनियमितता बरतने के आरोप में चार राशन डीलरों के लाइसेंस निलंबित||पूर्वी सिंहभूम बना डेंगू और रांची चिकनगुनिया का हॉटस्पॉट, जानिये किस जिले में अब तक मिले कितने मरीज||जड़ से खत्म कर दिया जायेगा झारखंड से नक्सलवाद : राज्यपाल||लातेहार: स्कूलों में शिक्षकों की कमी के खिलाफ मनिका में छात्रों व अभिभावकों ने किया प्रदर्शन
Tuesday, October 3, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडल

पलामू : बहनों ने अपने भाई को घायल कर जिन्दा जलाने का किया प्रयास

पलामू : जिले के उंटारी रोड थाना क्षेत्र से तीन सगी बहनों द्वारा अपने ही भाई की हत्या और उसे जलाने की कोशिश का मामला सामने आया है . तीनों बहनों ने पहले अपने भाई के सिर पर गंभीर चोट किया और फिर उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया। युवक के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने उसे बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया .

दरअसल पूरा मामला 4 साल पहले का है। जहां भादुमा गांव में 25 वर्षीय युवक ने मानसिक स्थिति बिगड़ने के बाद अपनी ही मां की हत्या कर दी थी . जिसके बाद तीन साल की सजा काटने के बाद रिहा होकर युवक अपने घर में रह रहा था।

गुरुवार को उसकी तीन बहनों ने अचानक उस युवक पर घातक हथियार से हमला कर दिया और युवक के शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़क कर उसे आग के हवाले कर दिया. आग लगाने के बाद ग्रामीणों ने शोर मचाया और गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. घटना के बाद ग्रामीणों ने स्थानीय थाने को सूचित किया है, जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.