Breaking :
||लातेहार: घर में घुसकर नाबालिग लड़की से जबरन दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार||लोहरदगा: माओवादियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीन को फूंका, जांच में जुटी पुलिस||पलामू: नाबालिग बनी मां, स्वस्थ्य बच्ची को दिया जन्म, 46 वर्षीय पड़ोसी ने किया था दुष्कर्म||पलामू: जमीन विवाद में कलयुगी बेटे ने की पिता की हत्या, फरार||नाबालिग हिंदू लड़की को अमित बनकर प्रेमजाल में फंसाया, दो बार हुई गर्भवती||लातेहार: नहीं रहे पत्रकार मित्र कौशल किशोर पांडेय, सड़क हादसे में गयी जान||बड़ा रेल हादसा: शालीमार से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 50 यात्रियों की मौत, 350 से अधिक घायल||पलामू: सतबरवा SBI शाखा में महिला से रुपये उड़ाने वाले संदिग्ध अपराधियों की तस्वीर आयी सामने, सहयोग की अपील||गुमला: मुठभेड़ में मारा गया 2 लाख का इनामी माओवादी एरिया कमांडर लाजिम अंसारी||लातेहार: बालूमाथ में यात्री बस डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त, महिला समेत दो की मौत

पलामू: सीमेंट लदे ट्रक लूटकांड का खुलासा, पांच लुटेरे गिरफ्तार, सीमेंट समेत ट्रक बरामद

पलामू : पुलिस ने सीमेंट लदे ट्रक डकैती मामले में शामिल पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके इशारे पर एक गोदाम से लूटा हुआ ट्रक और उस पर लदा सीमेंट भी बरामद किया है। लूट में शामिल एक अन्य अपराधी की तलाश की जा रही है।

गिरफ्तार अपराधियों में पांकी थाना क्षेत्र के डंडार कला निवासी मनदीप कुमार रवि और कामत गांव निवासी चंदन कुमार सिंह, मानिक शर्मा, अनुज कुमार तिवारी और लेस्लीगंज के जामुनडीह क्षेत्र के आशीष कुमार चौबे का नाम शामिल है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पलामू के एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि 25 मार्च को शाम 4 बजे पुरुलिया से सीमेंट लाद कर पांकी की ओर आ रहे एक ट्रकको कारीमाटी घाटी के पास चार हथियारबंद अपराधियों ने सड़क के बीच में मोटरसाइकिल लगाकर ट्रक व चालक को अगवा कर लिया। इसी क्रम में चालक को ट्रक के केबिन में ही बंधक बना लिया गया। उसे कंबल से ढककर सोने के लिए मजबूर किया गया।

कुछ दूर चलने के बाद अपराधी ट्रक चालक को मोटरसाइकिल से अज्ञात स्थान पर छोड़ गए। किसी तरह चालक ने इसकी जानकारी पांकी पुलिस को दी।

सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस अधिकारियों द्वारा छापेमारी टीम का गठन किया गया। इसमें लेस्लीगंज के जामुनडीह स्थित एक सीमेंट विक्रेता के गोदाम से खुफिया व तकनीकी शाखा की मदद से भारत कंपनी की लूटी गई सीमेंट की 490 बोरी बरामद की गई। जबकि ट्रक से उतारते समय बोरी फटने से 10 बोरे नष्ट हो गए।

गोदाम मालिक व अन्य संदिग्धों से पूछताछ के बाद आसेहार के घने जंगल से ट्रक की निगरानी में खड़े एक अपराध कर्मी को भी पकड़ लिया गया और ट्रक भी बरामद कर लिया गया। गहन पूछताछ के बाद सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि एक अन्य अभी भी इसमें फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

छापेमारी करने वाली टीम में पांकी थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी, पुलिस अवर निरीक्षक गुलशन गौरव, अवध किशोर पांडेय, हवलदार भरदुल पासवान और सुमित संजय लाकड़ा समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे।