पलामू: नाबालिग बेटी के अपहरण का आरोप, शहर थाने में मामला दर्ज
मेदिनीनगर : शहर थाना क्षेत्र की एक महिला ने चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर नई मोहल्ला निवासी हुमायूं अली के खिलाफ नाबालिग बेटी को अगवा करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है।
दर्ज मामले में कहा गया है कि एक महिला शाहपुर स्थित अस्पताल में काम करती है। आरोपी हुमायूं उसके साथ मिलकर काम करता था। इसी क्रम में हुमायूँ नियमित रूप से महिला के घर आता-जाता था। इसी बीच हुमायूं 15 मई को उसकी नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले गया। आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


