Breaking :
||लातेहार: चंदवा में फंदे से लटका मिला नवविवाहित जोड़े का शव, एक माह पहले किया था प्रेम विवाह, दो दिन पहले प्रेमी के भाई ने भी कर ली थी ख़ुदकुशी||पलामू: पेड़ से लटका मिला नवविवाहित का शव, दो माह पहले किया था अंतर्जातीय प्रेम विवाह, लातेहार में है मायका||गुमला: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया दो लाख का इनामी माओवादी राजेश उरांव||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक||झारखंड: कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जिला परिषद और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि||चतरा: रेल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने फूंका, पर्चा छोड़ कर दी चेतावनी||PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर लातेहार से खरीदा जिप्सी जमीन के अंदर से बरामद||पलामू: सतबरवा में सौ रुपए के लिए पति-पत्नी आपस में भिड़े, फायरिंग में भतीजी की गयी जान||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल

लातेहार: जिले के सभी प्रखंडों में 15 दिसंबर से होगी धान की खरीद, पंजीकृत किसानों को मिलेगा लाभ

किसानों को धान बेचने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, यह हर हाल में करे सुनिश्चित : उपायुक्त

लातेहार : उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति के सफल क्रियान्वयन को लेकर समाहरणालय सभागार में आपूर्ति विभाग के संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में उपायुक्त ने धान अधिप्राप्ति की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि पैक्स केंद्रों से बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए धान अधिप्राप्ति से संबंधित कार्यों को संपादित करें, ताकि धान अधिप्राप्ति के समय किसानों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

आगे उपायुक्त ने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में बनाए गए अधिप्राप्ति केंद्रों पर 15 दिसंबर से धान की खरीदारी का काम शुरू कर दिया जाएगा। जिले के 5,190 पंजीकृत किसानों से धान की खरीद की जाएगी। बैठक में उपायुक्त ने जिले के अलग-अलग प्रखंडों में स्थित धान अधिप्राप्ति केंद्रों की जानकारी लेते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को सभी धान अधिप्राप्ति केंद्रों के संचालकों के साथ बैठक कर उन्हें धान क्रय करने व सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करने के संबंध में जानकारी देने का निर्देश दिया गया।

इसके अलावा जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निदेशित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि किसानों को निबंधन हेतु जागरूक करें तथा ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसानों का निबंधन करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने किसानों द्वारा धान की बिक्री हेतु केंद्र पर आने उन्हें उपलब्ध कराए जाने वाले मूलभूत सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। धान अधिप्राप्ति के लिए उपयुक्त ने जिले के सभी पैक्सों एवं मील को क्रियाशील करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को विभिन्न माध्यमों का इस्तेमाल करते हुए किसानों को बिचौलियों से सावधान रहकर केवल धान अधिप्राप्ति केंद्रों पर ही धान की बिक्री करने हेतु जागरूक करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने किसानों तक इस योजना का लाभ पहुंचाने के लिए बीटीएम, एटीएम व कृषक मित्रों के माध्यम से विशेष प्रचार-प्रसार कराने के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिए।

बैठक में उप विकास आयुक्त सुरेन्द्र कुमार वर्मा, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी, लातेहार शेखर कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ नीत निखिल सुरीन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी बंधन लांग , संबंधित पदाधिकारी, बीटीएम, एटीएम व अन्य कर्मी उपस्थित थे।