Breaking :
||झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स का वार्षिक आम चुनाव संपन्न, ज्योति कुमारी को मिले सर्वाधिक 1845 वोट||संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में लूट: यात्रियों के फर्द बयान पर FIR दर्ज||रांची: महिला से ठगी के चार आरोपी गिरफ्तार, ठगे थे एक करोड़ 12 लाख रुपये||लातेहार और बरवाडीह रेलवे स्टेशन के बीच जम्मूतवी एक्सप्रेस में भीषण डकैती व मारपीट, फायरिंग में कई यात्री घायल, हंगामा||गढ़वा: डकैती के तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन नाबालिगों को भेजा गया बाल सुधार गृह||मायके से ससुराल जाने के लिए निकली सतबरवा की महिला दूधमुंहे बच्चे के साथ लापता, खोजबीन करने का आग्रह||ED के समन के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सरकार को अस्थिर करने की साजिश रचने का लगाया आरोप||पलामू: डकैती की योजना बनाते पकड़े गये पांच लुटेरे, हथियार बरामद||क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टॉप पर पहुंची भारतीय टीम||झारखंड में डॉक्टर से मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद डॉक्टरों की राज्यव्यापी हड़ताल खत्म, ओपीडी सेवाएं बहाल
Monday, September 25, 2023
पलामू प्रमंडललातेहार

जेल की सुरक्षा में नहीं हो चूक, पर्याप्त सुरक्षा बल की हो तैनाती : डीसी

मंडल कारा में लगे सीसीटीवी कैमरों को हर हाल में चालू रखने के निर्देश

लातेहार : उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जेल सुरक्षा की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में सबसे पहले जेल की सुरक्षा को देखते हुए जेल में बंद कैदियों की संख्या, जेल भवन की वर्तमान स्थिति, स्वच्छ पेयजल, भोजन की व्यवस्था, शौचालय आदि की जानकारी ली गयी और जेल सुरक्षा के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक और उचित दिशा-निर्देश दिए गए।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

बैठक में उपायुक्त ने जेल अधीक्षक को मंडल कारा में पीने की समुचित व्यवस्था करने तथा वैकल्पिक बोरिंग कराने के निर्देश दिये। इसके अलावा बैठक में उपायुक्त द्वारा मंडल कारा में लगे सीसीटीवी कैमरों की जानकारी लेते हुए सीसीटीवी कैमरों को हर हाल में चालू रखने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने जरूरत के हिसाब से और सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। मंडल कारा की मुख्य दीवार के बाहर कंटीले तारों की घेराबंदी के अलावा जेल की सुरक्षा से जुड़ी अन्य जानकारियां ली गईं और निर्देश दिया गया कि अधिकारियों को जेल की सुरक्षा के बारे में पूरी जानकारी हो। साथ ही पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती समेत सुरक्षा को लेकर अन्य दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस अधिकारियों को संयुक्त टीम बनाकर मंडल कारा का औचक निरीक्षण करने के भी निर्देश दिये गये।

बैठक में पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी, लातेहार शेखर कुमार, एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा, जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी प्रीति सिन्हा समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।