लातेहार: सीसीटीवी लगाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में एक गिरफ्तार, जेल
लातेहार : सदर थाना पुलिस ने सीसीटीवी लगाने के नाम पर सीसीटीवी की मशीनरी व नगदी की ठगी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि स्थानीय राज होटल में सीसीटीवी लगाने के नाम पर सीसीटीवी की मशीनरी एवं नगदी की ठगी करने वाले प्रेम कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

उन्होंने बताया कि प्रेम कुमार सिंह सीसीटीवी का मैकेनिक बनकर जिले में घूम-घूम कर कई लोगों को ठगा था। इसी दौरान शहर के राज होटल के कर्मचारी सीडी सिंह ने सीसीटीवी लगाने के नाम पर हार्ड डिस्क, एसएमपीएस, डीवीआर व पांच हजार नगद लेकर भाग जाने का आरोप लगाकर लातेहार थाने में मामला दर्ज कराया था।
झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
मामले की जांच के क्रम में पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उसे गिरफ्तार करने में सफलता पायी। चूकि प्रेम कुमार सिंह जो रामगढ़ जिले का रहने वाला है, जबकि उसके आधार व फोन के आवेदन में रांची का पता अंकित है। जिसके कारण पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। आरोपी माको मोहल्ले में भी कई लोगों से सीसीटीवी लगाने व मरम्मत करने के नाम पर ठगी कर चुका है।