सतबरवा में नामांकन के आखिरी दिन मुखिया पद के 13 व वार्ड सदस्य के 85 नामांकन दाखिल
प्रेम पाठक/सतबरवा
पलामू : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के नामांकन के आखिरी दिन सोमवार को सतबरवा प्रखंड के सभी 10 पंचायतों से मुखिया पद के लिए कुल 13 नामांकन दाखिल किए गए। जबकि वार्ड सदस्य के लिए कुल 85 नामांकन दाखिल किए गए। वहीं ग्राम पंचायत धावाडीह से दो वार्डो (12 तथा 13) एवम ग्राम पंचायत रबदा में एक वार्ड (12) में किसी ने नामांकन ही नही किया।

पर्चा दाखिल करने के आखिरी दिन तक बारी से 06, पोंची से 06, बोहिता से 09, रेवारातू से 06, धावाड़ीह से 04, रबदा से 07, सतबरवा से 05, दुलसुलमा से 05, घुटुवा से 10 तथा बकोरिया पंचायत से कुल 05 नामांकन दाखिल किए गए हैं।

इसे भी पढ़ें :- लातेहार: पलामू एक्सप्रेस के सामने कूदकर एक व्यक्ति ने दी जान
आखिरी दिन मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल करने वालों में धावाडीह पंचायत से लक्ष्मण यादव, बोहिता पंचायत से रेणुबाला पाठक, सतबरवा पंचायत से निवर्तमान प्रमुख प्रमिला देवी तथा सरवरी खातून, पोंची पंचायत से राकेश कुमार तथा गोपाल राम, बारी पंचायत से निरोत्तमा देवी तथा शांति देवी, घुटुवा पंचायत से सुधरी देवी, बालो देवी तथा मनिता देवी, रेवारातू पंचायत से सोसिता देवी तथा रबदा पंचायत से निर्मला कुमारी का नाम शामिल है।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें