Breaking :
||पलामू: पत्नी के लिए मिठाई लाने जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर, मौत||लातेहार: थर्ड रेल लाइन निर्माण स्थल पर नक्सलियों ने मचाया उत्पात, रेलवे पुल निर्माण में लगे पोकलेन, हाइवा और कार को फूंका, देखें तस्वीरें||लातेहार: चंदवा में डीलर से रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने पहुंचे दो अपराधी हथियार के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार||झारखंड हाई कोर्ट में कल 11 बजे के बाद नहीं होंगे न्यायिक कार्य||झारखंड में 30 सितंबर तक होगी बारिश, येलो अलर्ट जारी, वज्रपात से सावधान रहने की अपील||साइबर क्राइम के टॉप 10 जिलों में झारखंड के चार जिले, रांची, लातेहार समेत ये जिले साइबर क्राइम के हब||भाजपा ने हेमंत सोरेन पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- मुख्यमंत्री ने जानबूझकर हाईकोर्ट में दायर याचिका में छोड़ी खामी||झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स का वार्षिक आम चुनाव संपन्न, ज्योति कुमारी को मिले सर्वाधिक 1845 वोट||संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में लूट: यात्रियों के फर्द बयान पर FIR दर्ज||रांची: महिला से ठगी के चार आरोपी गिरफ्तार, ठगे थे एक करोड़ 12 लाख रुपये
Wednesday, September 27, 2023
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: अप्रेंटिसशिप फेयर-कम-प्लेसमेंट ड्राइव में 14 प्रशिक्षुओं को दिया गया ऑफर लेटर

अमित कुमार/लातेहार

लातेहार : झारखंड स्किल डेवलपमेंट मिशन सोसाइटी के तत्वावधान में श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा गुरुवार को श्रम भवन, करकट, लातेहार के प्रांगण में अप्रेंटिसशिप फेयर-कम-प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मेले में लातेहार जिले में चल रहे विभिन्न कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्रों, आई.टी.आई. एवं पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों के अलावा जिले के विभिन्न प्रखंडों के बेरोजगार युवक-युवतियों ने भी भाग लिया।

मेले में करीब 300 युवक-युवतियों ने भाग लिया। एसजेकेवीवाई के दो प्रशिक्षण भागीदारों, डीडीयूजीकेवाई के तीन प्रशिक्षण भागीदारों और केपीआर मिल्स लिमिटेड, तिरुप्पुर, तमिलनाडु और स्ट कॉर्पोरेशन, तिरुप्पुर, तमिलनाडु ने नियोक्ता भागीदारों के रूप में भाग लिया।

दक्ष अकादमी लातेहार के 56 प्रशिक्षु, एयरोसॉफ्ट प्राइवेट लिमिटेड मनिका के 14 प्रशिक्षु को ऑफर लेटर दिया गया। पॉलीटेक्निक लातेहार के 13 अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन किया गया।

कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में श्रम अधीक्षक सह कौशल अधिकारी लातेहार लक्ष्मी कुमारी ने संबोधित करते हुए कहा कि अधिक से अधिक युवाओं को इस कार्यक्रम से जुड़ने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी प्रशिक्षकों से दूर-दराज के क्षेत्रों में पहुंचने का प्रयास करने को कहा। उन्होंने अपने संबोधन में मुख्य धारा से कटे आदिवासी समाज के टाना भगत आदि युवाओं को इन कार्यक्रमों से जोड़ने का विशेष आग्रह किया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी लातेहार ने अपने संबोधन में प्रखंड स्तर पर भी इस तरह के कार्यक्रम कराने की बात कही।

कार्यक्रम का संचालन विभाग के रंजीत कुमार ने एवं धन्यवाद ज्ञापन एमजीएनएफ लातेहार मृदुला कुमारी ने किया। कार्यक्रम में विजय राज, शिवम, विजय सिंह, शंकर कुमार, पवन राम, गफूर आलम सहित अन्य मौजूद रहे।

अप्रेंटिसशिप फेयर-कम-प्लेसमेंट ड्राइव