Breaking :
||सरकार ने बरवाडीह के तत्कालीन बीडीओ व मधुपुर के तत्कालीन सीओ को दी निंदन की सजा||पुलिस को चकमा देकर रिम्स से फरार कैदी शाकिब पत्नी के साथ गिरफ्तार||लातेहार: नियमों की अनदेखी कर बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से हो रही कोयले की ढुलाई, सैकड़ों बच्चे स्कूल जाने से वंचित||पलामू: बेटों की कुकर्मों से सामाजिक प्रतिष्ठा दांव पर लगने के कारण अधेड़ दम्पति ने कर ली खुदकुशी||धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के मामले में जेलर निलंबित, दो पिस्तौल बरामद||धनबाद जेल में अमन सिंह की हत्या मामले में हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, आईजी को कोर्ट में पेश होने का निर्देश||पलामू: धनबाद जेल में हुई घटना के बाद मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में छापा, बंद हैं कई बड़े कुख्यात सरगना||लातेहार: बालूमाथ में शराब की दुकान हैंडओवर लेने पहुंची कंपनी को अंग्रेजी शराब की पेटी में भरी मिली ईंट||रिम्स में इलाज करा रहा कैदी शाकिब पुलिस को चकमा देकर फरार||लातेहार: स्कॉर्पियो व बाइक की टक्कर में घायल दोनों युवकों की रिम्स में इलाज के दौरान मौत
Tuesday, December 5, 2023
पलामू प्रमंडलमनिकालातेहार

लातेहार उपायुक्त से मिला भूमि अधिग्रहण संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल, मुआवजे की दर पर विचार करने का आग्रह

बबन पासवान/मनिका

लातेहार : भूमि अधिग्रहण संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान की अध्यक्षता में संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने लातेहार उपायुक्त हिमांशु मोहन के साथ बैठक की और एनएच 39 फोरलेन निर्माण की अधिग्रहित भूमि के मुआवजे की वर्तमान दर पर उपायुक्त से चर्चा की।

संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्री पासवान ने उपायुक्त से मांग की कि 15 डिसमिल तक की फोरलेन में जाने वाली जमीन को आवासीय भूमि का दर्जा दिया जाये तथा आवासीय भूमि का मुआवजा भी दिया जाये।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

श्री पासवान ने कहा कि 1978 ई. में जमीन का सर्वे हुआ था और उसके बाद कई जमीनों पर नये मकान बनाये गये हैं। लेकिन खतियान में आवासीय क्षेत्र नहीं होने के कारण घर की जमीन का मुआवजा कृषि भूमि के बराबर देने की बात हो रही है।

संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से स्पॉट सर्वेक्षण कराने तथा उपायुक्त से मनिका आकर स्थिति का जायजा लेने का आग्रह किया है। श्री पासवान ने कहा कि उपायुक्त ने आश्वासन दिया है कि वे स्वयं मनिका आकर स्थिति से अवगत होंगे।

मौके पर अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान, सचिव हरिहर प्रसाद यादव, महासचिव परमानंद यादव, कोषाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद यादव, मीडिया प्रभारी मिथिलेश पासवान उपस्थित थे।

Manika Latehar Latest News