Breaking :
||सरकार ने बरवाडीह के तत्कालीन बीडीओ व मधुपुर के तत्कालीन सीओ को दी निंदन की सजा||पुलिस को चकमा देकर रिम्स से फरार कैदी शाकिब पत्नी के साथ गिरफ्तार||लातेहार: नियमों की अनदेखी कर बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से हो रही कोयले की ढुलाई, सैकड़ों बच्चे स्कूल जाने से वंचित||पलामू: बेटों की कुकर्मों से सामाजिक प्रतिष्ठा दांव पर लगने के कारण अधेड़ दम्पति ने कर ली खुदकुशी||धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के मामले में जेलर निलंबित, दो पिस्तौल बरामद||धनबाद जेल में अमन सिंह की हत्या मामले में हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, आईजी को कोर्ट में पेश होने का निर्देश||पलामू: धनबाद जेल में हुई घटना के बाद मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में छापा, बंद हैं कई बड़े कुख्यात सरगना||लातेहार: बालूमाथ में शराब की दुकान हैंडओवर लेने पहुंची कंपनी को अंग्रेजी शराब की पेटी में भरी मिली ईंट||रिम्स में इलाज करा रहा कैदी शाकिब पुलिस को चकमा देकर फरार||लातेहार: स्कॉर्पियो व बाइक की टक्कर में घायल दोनों युवकों की रिम्स में इलाज के दौरान मौत
Tuesday, December 5, 2023
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

बालूमाथ में नव पदस्थापित बीडीओ सोमा उरांव ने दिया योगदान

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : बालूमाथ प्रखंड के नये बीडीओ के रूप में सोमा उरांव ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान बीडीओ राजश्री ललिता बाखला ने उन्हें प्रभार सौंपा।

नये बीडीओ सोमा उराँव ने कहा कि सरकारी योजनाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ क्रियान्वित करना उनकी प्राथमिकता होगी। सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य होगा।

उन्होंने कहा कि जरूरतमंद अपनी समस्या लेकर सीधे कार्यालय पहुंचें। उनकी समस्याओं का समाधान किया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रखंड में विकास योजनाओं के नाम पर कोई बिचौलियागिरी नहीं चलेगी। अगर कोई बिचौलियागिरी करते पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

मौके पर प्रमुख ममता देवी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष ऐश्वर उराँव, जिला संयुक्त सचिव मोहम्मद इमरान, फरीद खान, परमेश्वर गंझू, पंचायत सेवक सुमित सिन्हा, रीना देवी, एराज खान, अरविंद प्रसाद, संतोष उराँव, मुखिया नरेश उराँव, नंदकिशोर प्रसाद, राजेश यादव, नागदेव उराँव, एलईओ मोनिका मिंज, ममता देवी सहित कई लोग उपस्थित थे।

Latehar Balumath Latest News