रांकी कला पश्चिमी पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी विकास कुमार तिवारी के समर्थन में निकाला मोटरसाइकिल जुलूस
प्रेम पाठक/सतबरवा
लातेहार : मनिका प्रखंड के रांकी कला पश्चिमी पंचायत से पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी विकास कुमार तिवारी के नेतृत्व में उनके समर्थकों ने मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर मंगलवार को पंचायत क्षेत्र के रांकी कला, सेवधरा, कोइली तथा कुई गावों का दौरा किया।
जनसंपर्क के दौरान उन्होंने लोगों से बल्ला छाप पर मोहर लगाकर विजयी बनाकर क्षेत्र में सेवा करने का अवसर मांगा। लोगों से अपील करते हुए कहा कि पंचायत का सर्वांगीण विकास ही उनका एकमात्र लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है, उनकी विजय निश्चित है।
वहीं मोटरसाइकिल जुलूस में भोला पांडेय, उपेंद्र शुक्ला, जितेंद्र पांडेय, महेश मोची, प्रमोद राम, उदय शर्मा, मनोज शर्मा, रोशन शुक्ला, रोशन तिवारी, संदीप विश्वकर्मा, नन्हकू ठाकुर, रितेश तिवारी, कुलेश्वर विश्वकर्मा, वीरेंद्र शर्मा, राहुल कुमार, पप्पू पांडेय, बच्चन तिवारी, सचिन तिवारी सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।


