Breaking :
||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक||झारखंड: कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जिला परिषद और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि||चतरा: रेल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने फूंका, पर्चा छोड़ कर दी चेतावनी||PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर लातेहार से खरीदा जिप्सी जमीन के अंदर से बरामद||पलामू: सतबरवा में सौ रुपए के लिए पति-पत्नी आपस में भिड़े, फायरिंग में भतीजी की गयी जान||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद

लातेहार केंद्रीय विद्यालय में मिनी स्पोर्ट्स मीट का आयोजन, पलामू की टीम चैंपियन

रूपेश कुमार अग्रवाल/लातेहार

लातेहार केंद्रीय विद्यालय में मंगलवार को मिनी स्पोर्टस मीट-2022 का आयोजन किया गया। मीट का शुभारंभ केंद्रीय विद्यालय, लातेहार की प्राचार्या देवनिशिया तिर्की ने ध्वजारोहण कर किया। इससे पहले प्रतिभागियों के द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

प्राचार्या ने अपने संबोधन में खेलकूद को जीवन का अभिन्न हिस्सा बताया। उन्होने कहा कि शैक्षणिक कार्यों के अलावा खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लेना चाहिए। छोटी उम्र से ही प्रतियोगिताओं में भाग लेने से छात्र व छात्राओं में आत्मविश्वास आता है और स्वयं के मूल्यांकन करने का अवसर मिलता है।

देवनिशिया तिर्की ने कहा कि खेलों से न सिर्फ शारीरिक वरन मानसिक विकास भी होता है। इससे प्रतिस्पर्धा की भावनाओं का भी संचार होता है। उन्होने कहा कि आज खेल भी कैरियर का एक बेहतर विकल्प बन कर उभर रहा है।

मिनी स्पोर्टस मीट में लातेहार के अलावा लोहरदगा, पलामू एवं गढ़वा केंद्रीय विद्यालय की टीम ने हिस्सा लिया। कक्षा तीन से पांच तक के 72 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में 80 व 100 मीटर दौड़, लंबी कूद, रस्सी कूद, टेनिस बॉल थ्रो व रिले रेस जैसे खेलों का आयोजन किया गया।

पलामू की टीम ने 21 में से 19 पदक जीत कर संकुल स्तर पर चैंपियन का खिताब प्राप्त किया। विजेताओं को पदक व प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। प्रतियोगिता का समापन राष्ट्रगान से हुआ। धन्यवाद ज्ञापन केंद्रीय विद्यालय पलामू के प्रकाश मेहता ने किया। मौके पर केंद्रीय विद्यालय के कई शिक्षक, शिक्षिका व छात्र उपिस्थत थे।