Breaking :
||लातेहार: चंदवा में फंदे से लटका मिला नवविवाहित जोड़े का शव, एक माह पहले किया था प्रेम विवाह, दो दिन पहले प्रेमी के भाई ने भी कर ली थी ख़ुदकुशी||पलामू: पेड़ से लटका मिला नवविवाहित का शव, दो माह पहले किया था अंतर्जातीय प्रेम विवाह, लातेहार में है मायका||गुमला: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया दो लाख का इनामी माओवादी राजेश उरांव||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक||झारखंड: कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जिला परिषद और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि||चतरा: रेल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने फूंका, पर्चा छोड़ कर दी चेतावनी||PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर लातेहार से खरीदा जिप्सी जमीन के अंदर से बरामद||पलामू: सतबरवा में सौ रुपए के लिए पति-पत्नी आपस में भिड़े, फायरिंग में भतीजी की गयी जान||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल

मनिका पंचायत समिति की बैठक बना माखौल, अधिकारी नदारद, सदस्यों ने जतायी नाराजगी, बीडीओ को सुनायी खरी-खोटी

कौशल किशोर पांडेय/मनिका

दो बार पहले भी बैठक हो चुकी है स्थगित, ठगे महसूस कर रहे हैं प्रमुख और उप प्रमुख

लातेहार : मनिका प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को प्रमुख प्रतिमा देवी की अध्यक्षता में हुई पंचायत समिति सदस्य की बैठक पूरी तरह उपहासपूर्ण रही। बैठक में प्रखंड के 18 पंचायत समिति सदस्यों में से 14 सदस्य मौजूद थे लेकिन दोपहर 1.30 बजे तक किसी भी विभाग का एक भी अधिकारी बैठक में नहीं पहुंचा।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

अधिकारियों के बैठक में नहीं पहुंचने पर पंचायत समिति सदस्यों का गुस्सा सातवें आसमान पर था। दोपहर 1.30 बजे बीडीओ वीरेंद्र किंडो बैठक में आये तो पंचायत समिति के सदस्य भड़क गये। बैठक में बीडीओ के बैठते ही मुखिया, उपप्रमुख व अन्य सदस्यों ने बीडीओ से सवाल करना शुरू कर दिया कि किसी भी विभाग के अधिकारी बैठक में क्यों नहीं आये। नाराज पंचायत समिति सदस्यों ने खूब खरी-खोटी सुनायी।

बैठक में बीडीओ ने बताया कि कार्यालय से पत्र जारी कर सभी विभागों को पंचायत समिति की बैठक की सूचना देने को कहा गया है। जिसे प्रधान सहायक लीनू बेक को दिया गया। लेकिन प्रधान सहायक ने बैठक के लिए जारी पत्र किसी भी सहायक को तामील कराने के लिए नहीं दिया। जिस कारण कोई अधिकारी नहीं आया। मुखिया सहित सभी सदस्यों ने प्रधान सहायक से स्पष्टीकरण की मांग की।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

हालांकि मुखिया ने इस बारे में डीसी भोर सिंह यादव और डीडीसी सुरेंद्र कुमार वर्मा से बात की। मुखिया ने बताया कि डीसी ने डीडीसी से बात करने को कहा। मैंने डीडीसी से बात की तो उन्होंने कहा कि देखते हैं।

कुल मिलाकर देखा जाय तो बैठक को पूरी तरह से तमाशा बना दिया गया। इस तरह पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण शुक्रवार को लगातार तीसरी बैठक नहीं हो सकी। पंचायत समिति के सभी उपस्थित सदस्यों ने इस संबंध में डीसी से मिलकर स्थिति से अवगत कराने को कहा है।

मौके पर उप प्रमुख कांति देवी, पंसस सुषमा देवी, उषा देवी, सुमन देवी, प्रमोद राम, विकास तिवारी, भिखारी सिंह, देवधारी उरांव, महेंद्र सिंह, नंददेव सिंह, धर्मेंद्र राम, बाबूलाल कु रवि और रूबी देवी उपस्थित थीं।