Breaking :
||लातेहार: नहीं रहे पत्रकार मित्र कौशल किशोर पांडेय, सड़क हादसे में गयी जान||बड़ा रेल हादसा: शालीमार से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 50 यात्रियों की मौत, 350 से अधिक घायल||पलामू: सतबरवा SBI शाखा में महिला से रुपये उड़ाने वाले संदिग्ध अपराधियों की तस्वीर आयी सामने, सहयोग की अपील||गुमला: मुठभेड़ में मारा गया 2 लाख का इनामी माओवादी एरिया कमांडर लाजिम अंसारी||लातेहार: बालूमाथ में यात्री बस डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त, महिला समेत दो की मौत||JOB: लातेहार जिले में विशेष भर्ती कैंप का आयोजन, 450 पदों पर प्रशिक्षण के बाद होगी सीधी नियुक्ति||गुमला: शादी समारोह में शामिल होने आयी नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म||लातेहार: चंदवा में फंदे से लटका मिला नवविवाहित जोड़े का शव, एक माह पहले किया था प्रेम विवाह, दो दिन पहले प्रेमी के भाई ने भी कर ली थी ख़ुदकुशी||पलामू: पेड़ से लटका मिला नवविवाहित का शव, दो माह पहले किया था अंतर्जातीय प्रेम विवाह, लातेहार में है मायका||गुमला: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया दो लाख का इनामी माओवादी राजेश उरांव

मनिका पंचायत समिति की मासिक समीक्षा बैठक में उठे कई अहम सवाल

कौशल किशोर पांडेय/मनिका

बैठक में अनुपस्थित विभाग पर स्पष्टीकरण का प्रस्ताव पारित

लातेहार : मनिका प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति की मासिक समीक्षा बैठक प्रमुख प्रतिमा देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत बीडीओ बीरेंद्र किंडो के स्वागत भाषण से हुआ। बैठक में बाल विकास परियोजना विभाग से मिलने वाली सुविधाओं पर समिति के सदस्यों ने सवाल उठाया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

पंसस प्रमोद राम ने बिशुनबांध पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषाहार का मेनू लिखाने का प्रस्ताव दिया। वहीं विभिन्न स्कूलों में घटिया पोशाक वितरण करने का मामला भी उठाया।

पंसस सुषमा देवी, बाबूलाल कु रवि, रूबी देवी ने संबंधित पंचायत में कन्यादान योजना के बारे में मामला उठाया। प्रतिनिधियों ने कहा कि इस मामले में काफी शिकायत मिली है। मौके पर उन्होंने इसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराने का प्रस्ताव दिया।

वहीं पंसस विकास तिवारी, महेंद्र सिंह समेत अन्य प्रतिनिधियों ने क्षेत्र में तालाब गहरीकरण, मनरेगा कूप, मिट्टी मोरम रोड समेत अन्य योजनाओं का प्रस्ताव पारित किया। वहीं सावित्री बाई फुले योजना के तहत आवेदन में वसूली का मामला भी उठा। जिसपर जांच कराने बात कही गयी।

मौके पर विधायक प्रतिनिधि दरोगी प्रसाद यादव और सांसद प्रतिनिधि विश्वनाथ राय ने पशु पालन करने वाले किसानों के किए पशु शेड निर्माण के लिए प्रस्ताव पर सहमति जतायी। मौके पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बैठक से अनुपस्थित रहने वाले विभाग के अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा।

मौके पर पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, मनरेगा, राजस्व समेत अन्य विभागों की बारी-बारी से समीक्षा की गयी।

उक्त अवसर पर उप प्रमुख कांति देवी, सीओ अजय कच्छप, बीपीएम कमलेश कुमार, पशुपालन पदाधिकारी, महेश सिंह, अमित कुमार, सुनीता देवी, रुबी देवी, शिल्पी कुमारी, विकास कुमार, रोहित कुमार, अविनाश मिंज समेत अनेक लोग उपस्थित थे।