Breaking :
||नियोजन नीति को लेकर जमकर बवाल, विधानसभा मार्च पर निकले छात्रों पर पुलिस ने बरसायी लाठियां, दागे आंसू गैस के गोले||लातेहार: बालूमाथ में रेलवे ट्रैक से संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस||जल संरक्षण और स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए मुखिया, पंचायत समिति व वार्ड सदस्य समेत चार को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित||लातेहार: बालूमाथ के मंदिरों में चोरी करने वाले चोर गिरोह का भंडाफोड़, व्यवसायी समेत दो चोर गिरफ्तार||पलामू: TSPC के उग्रवादियों ने ईंट भट्ठे पर खड़े पांच ट्रैक्टरों को फूंका||लातेहार: पांच लाख के इनामी TSPC सबजोनल कमांडर रोशन जी ने किया सरेंडर, पुलिस पदाधिकारियों ने किया स्वागत||लातेहार: 10 लाख का इनामी भाकपा माओवादी जोनल कमांडर चंदन सिंह खरवार गिरफ्तार, दो इंसास रायफल, ज़िंदा गोली व लोडेड मैगजीन बरामद||लातेहार: रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट से लौट रहे तेज रफ़्तार हाइवा की चपेट में आने से पत्नी की मौत, पति घायल||झारखंड: राज्य के 57 रेलवे स्टेशनों पर एयरपोर्ट जैसी मिलेंगी सुविधायें, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- राज्य सरकार करे सहयोग तो तय समय पर पूर्ण होंगी योजनायें||लातेहार: अफीम तस्करों के खिलाफ चंदवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ट्रेलर ट्रक से 10 टन अफीम डोडा बरामद, अनुमानित कीमत 60 लाख

लातेहार: सतबरवा में संदिग्ध हालत में मिला मनिका के युवक शव, कथित हत्या के विरोध में एनएच जाम

कौशल किशोर पांडेय/मनिका

मुआवजा और नौकरी की मांग, विधायक व मनिका प्रखंड प्रशासन की पहल पर हटाया जाम

लातेहार : जिले के मनिका प्रखंड के दूंदू गांव निवासी अशोक राम की कथित हत्या के खिलाफ ग्रामीणों ने परिजनों के साथ शव को मुख्य पथ पर रखकर मटलौंग मोड़ के पास एनएच-75 जाम कर दिया। ग्रामीण मृतक के परिजनों को नौकरी व मुआवजा की मांग कर रहे थे।

विधायक से उलझ गये जामकर्ता

करीब एक घंटे तक सड़क पूरी तरह से जाम रहा। जाम से सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी।यात्री परेशान दिखे। घटना की सूचना मिलते ही विधायक रामचंद्र सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इसके बावजूद परिजनों को लीड कर रहे भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने विधायक की एक नहीं सुनी। उल्टे विधायक से उलझ गये।

भीम आर्मी के कार्यकर्ता प्रदर्शन में थे शामिल

इधर, घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ बीरेंद्र किंडो, एसआई गौतम कुमार, प्रदीप राय दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे। विधायक के समझाने के बाद भी काफी देर तक भीम आर्मी के कार्यकर्ता नहीं माने। कार्यकर्ता भीम आर्मी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए शव को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन करते रहे।

लिखित आश्वासन के बाद हटाया जाम

मौके पर भीम आर्मी के कार्यकर्ता मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपये मुआवजा, सरकारी नौकरी, बच्चों को निःशुल्क शिक्षा और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। मौके पर बीडीओ ने जामकर्ताओं को लिखित आश्वासन दिया। इसके बाद जाम हटाया गया। इस जाम में मेदिनीनगर विधायक आलोक चौरसिया भी फंसे रहे।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मौके पर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान, विधायक प्रतिनिधि दरोगी प्रसाद यादव, सुरेंद्र भारती, 20 सूत्री अध्यक्ष विश्वनाथ पासवान, मिथिलेश पासवान समेत कई लोग उपस्थित रहे।

क्या है मामला

मनिका प्रखंड के दूंदू के जोड़ा सेमर गांव निवासी अशोक राम 35 वर्ष का शव संदिग्ध अवस्था में सतबरवा थाना क्षेत्र के भलवही मोड़ के पास रविवार की सुबह मुख्य पथ के किनारे मिला। सतबरवा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेज दिया। वहीं मृतक के पुत्र नवीन कुमार मेहरा ने बताया कि शनिवार की रात जुंगुर से किसी ने फोन करके बुलाया था। उन्होंने कहा कि थोड़ी देर में लौट आयेगे। लेकिन रातभर वापस नहीं आये। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। मृतक का बाइक सड़क के एक तरफ और उसका शव दूसरी तरफ था। यह हत्या है अथवा एक्सीडेंट पुलिस इसकी जांच कर रही है।

क्या कहते हैं विधायक

विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए वे हर संभव मदद करेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि यदि हत्या है तो आरोपी किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जायेंगे। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को आवास, पेंशन, पारिवारिक लाभ योजना और सरकारी प्रावधान के तहत मिलने वाली हर सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।

मनिका हत्या सड़क जाम