डाल्टनगंज मायके में मनिका की दो नाबालिग बच्चों की मां ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, चार साल बाद पति लौटा था घर
पलामू : जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के बारालोटा में मनिका थाना क्षेत्र के कोपे गांव निवासी संजय राम की 34 वर्षीय पत्नी राखी देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। रविवार को मेदिनीनगर के मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव को शहर थाने की मौजूदगी में परिजनों को सौंप दिया गया।
लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
मृतका के परिजनों ने बताया कि पारिवारिक विवाद में राखी देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। दो नाबालिग बच्चों की मां राखी देवी काफी परेशान रहती थीं। पति के काम पर जाने के बाद राखी देवी अपने दो नाबालिग बच्चों के साथ बारालोटा में जीएलए कॉलेज के पास अपने मायके में करीब चार साल से रह रही थी।

शनिवार को दिन में उसका पति आया था। आशंका है कि पति के आपसी विवाद के चलते घर से बाहर जाने के बाद महिला ने घर के एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। राखी देवी को फंदे से लटका देख परिजन आनन-फानन में उसे नीचे उतारे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने तुरंत शहर थाने को सूचना दी।
पलामू की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
घटना की सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पति संजय राम ने बताया कि घर से बाहर आकर कुछ युवकों ने उसके साथ मारपीट की थी। इस संबंध में वह शहर थाने में आवेदन करने गया था।
