Breaking :
||पलामू: पेड़ से लटका मिला नवविवाहित का शव, दो माह पहले किया था अंतर्जातीय प्रेम विवाह, लातेहार में है मायका||गुमला: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया दो लाख का इनामी माओवादी राजेश उरांव||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक||झारखंड: कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जिला परिषद और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि||चतरा: रेल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने फूंका, पर्चा छोड़ कर दी चेतावनी||PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर लातेहार से खरीदा जिप्सी जमीन के अंदर से बरामद||पलामू: सतबरवा में सौ रुपए के लिए पति-पत्नी आपस में भिड़े, फायरिंग में भतीजी की गयी जान||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार

लातेहार HDFC बैंक में लोन मेला, एक करोड़ 30 लाख का उपलब्ध कराया गया लोन

लातेहार. शहर के बाइपास चौक स्थित एचडीएफसी बैंक में मंगलवार को ग्रामीण महोत्सव सह लोन मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ आईटीडीए निदेशक विंदेश्वरी ततमा व प्रखंड विकास पदाधिकारी मेघनाथ उरांव ने दीप प्रजज्वलित कर किया.

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

कार्यक्रम को संबो​धित करते हुए श्री ततमा ने कहा कि बैंक के द्वारा आयोजित यह लोन मेला काफी सराहनीय है. उन्होने कहा कि जिले के विकास में बैंकों की भी अहम भूमिका है. बैंकों को अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए. बैंकों द्वारा प्रदत्त ऋण से लोग स्वरोजगार कर क्षेत्र को समृद्ध कर सकते हैं.

उन्होने इस लोन मेला में ऋण ले रहे लोगों से समय पर ऋण वापस करने की अपील की. कहा कि आपके द्वारा चुकाये ऋण से दूसरे लोग भी लाभा​न्वित हो सकते हैं. उन्होने कहा कि ऋण का सदुपयोग होना चाहिए.

बीडीओ ने कहा कि ऐसे आयोजनों से क्षेत्र के लोगों को कई प्रकार के अवसर मिलते हैं.

कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक गौतम कात्यायन एवं आपरेशन मैनेजर आशीष झा ने एचडीएफसी बैंक के द्वारा दी जाने वाली सभी प्रकार की बैंकिंग व लोन सेवाओं की जानकारी दी. उन्होने कहा कि जिले के विकास में एचडीएफसी बैंक जिला प्रशासन से कदम से कदम मिला का चलने को तैयार है.

कार्यक्रम में एक करोड़ 30 लाख रूपये का सीसी ऋण उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराया गया. मौके पर विकास गुप्ता, राजहंश सिंह, गजेंद्र शौंडिक व प्रवीण अग्रवाल आदि उपस्थित थे.

लातेहार HDFC बैंक लोन मेला