Breaking :
||लातेहार: चेक बाउंस के मामले में महिला को एक वर्ष कारावास व हर्जाने की सजा||बिना हेलमेट गाड़ी चलाते पकड़े जाने पर नहीं चलेगी किसी की पैरवी, नियम सभी के लिए समान : एसपी||बिहार के तीन साइबर अपराधी लातेहार से गिरफ्तार, चला रहे थे ठगी की दूकान||कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर नोटों की गिनती अभी भी जारी, आंकड़ा 500 करोड़ के पार, देखिये कैसे हो रही है गिनती||सस्पेंस खत्म मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री||ED ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फिर पूछताछ के लिए बुलाया, छठी बार समन जारी||गरीबों को लूटकर पैसा जमा करने वालों से पाई-पाई वसूलने की मोदी की गारंटी : बाबूलाल मरांडी||पलामू में पुलिसकर्मियों को रौंदने का प्रयास, आरोपी चालक गिरफ्तार||‘धरती के धन कुबेर’ कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों से 3 सौ करोड़ रुपये बरामद, तीसरे दिन भी आईटी की छापेमारी, देखें वीडियो||तेतरियाखाड़ कोलियरी में PNMPL कंपनी के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठे मजदूर नेता की तबियत बिगड़ी
Monday, December 11, 2023
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार HDFC बैंक में लोन मेला, एक करोड़ 30 लाख का उपलब्ध कराया गया लोन

लातेहार. शहर के बाइपास चौक स्थित एचडीएफसी बैंक में मंगलवार को ग्रामीण महोत्सव सह लोन मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ आईटीडीए निदेशक विंदेश्वरी ततमा व प्रखंड विकास पदाधिकारी मेघनाथ उरांव ने दीप प्रजज्वलित कर किया.

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

कार्यक्रम को संबो​धित करते हुए श्री ततमा ने कहा कि बैंक के द्वारा आयोजित यह लोन मेला काफी सराहनीय है. उन्होने कहा कि जिले के विकास में बैंकों की भी अहम भूमिका है. बैंकों को अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए. बैंकों द्वारा प्रदत्त ऋण से लोग स्वरोजगार कर क्षेत्र को समृद्ध कर सकते हैं.

उन्होने इस लोन मेला में ऋण ले रहे लोगों से समय पर ऋण वापस करने की अपील की. कहा कि आपके द्वारा चुकाये ऋण से दूसरे लोग भी लाभा​न्वित हो सकते हैं. उन्होने कहा कि ऋण का सदुपयोग होना चाहिए.

बीडीओ ने कहा कि ऐसे आयोजनों से क्षेत्र के लोगों को कई प्रकार के अवसर मिलते हैं.

कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक गौतम कात्यायन एवं आपरेशन मैनेजर आशीष झा ने एचडीएफसी बैंक के द्वारा दी जाने वाली सभी प्रकार की बैंकिंग व लोन सेवाओं की जानकारी दी. उन्होने कहा कि जिले के विकास में एचडीएफसी बैंक जिला प्रशासन से कदम से कदम मिला का चलने को तैयार है.

कार्यक्रम में एक करोड़ 30 लाख रूपये का सीसी ऋण उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराया गया. मौके पर विकास गुप्ता, राजहंश सिंह, गजेंद्र शौंडिक व प्रवीण अग्रवाल आदि उपस्थित थे.

लातेहार HDFC बैंक लोन मेला