Breaking :
||झारखंड में अगले तीन-चार दिनों तक जारी रहेगा गर्मी का प्रकोप, फिर प्री-मानसून से लोगों को मिलेगी राहत||गढ़वा: नहाने के दौरान डैम में डूबने से तीन मासूमों की मौत, गांव में मातम||JOB: झारखंड में सीडीपीओ के 64 पदों पर होगी भर्ती, जानिये डिटेल||लातेहार: पेड़ से गिरकर घायल युवक की रिम्स ले जाते समय रास्ते में मौत||बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, तस्वीरें||Good News: 12 जून से शुरू होगा बरकाकाना-वाराणसी BDM सवारी गाड़ी का परिचालन||लातेहार: जिले में 10 जून से 15 अक्टूबर तक बालू उठाव पर पूर्ण प्रतिबंध||आदिम जनजातियों के विकास बिना राज्य का विकास संभव नहीं : राज्यपाल||10 दिनों के अंदर झारखंड में प्रवेश करेगा मानसून, भीषण गर्मी से मिलेगी राहत||स्थानीय नीति के विरोध में 10 और 11 जून को झारखंड बंद का आह्वान

लातेहार जिला परिषद् उपाध्यक्ष ने डीएफओ से कहा- जंगली हाथियों को क्षेत्र से हटाकर बेतला ले जाने की हो व्यवस्था

एक सप्ताह के अंदर मुआवजा राशि का भुगतान करने का आग्रह

लातेहार : जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी ने जिले के बालूमाथ व चंदवा क्षेत्र में जंगली हाथियों द्वारा ग्रामीणों के घरों व फसलों को नुकसान पहुंचाने के संबंध में जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस मौके पर उन्होंने बताया कि बालूमाथ व चंदवा के विभिन्न गांव धाधू, चितरपुर, बलबल, नावाडीह पंचायत चकला के तिलैया, महुआटांड़, अरनिया टांड़, पडुवा, हरैया, तुरीसोत, अंबवाटांड़ आदि गांवों में विगत दो सप्ताह से जंगली हाथियों का एक बड़ा झुंड मौजूद है। जो आये दिन शाम व रात ग्रामीणों की फसलों व घरों को नुकसान पहुंचा रहा है। इससे जहां एक ओर ग्रामीणों में काफी रोष व भय है, वहीं दूसरी ओर वन विभाग के कर्मियों की उदासीनता साफ दिखायी दे रही है।

KIDZEE Ad

उन्होंने बताया कि पूर्व में भी मैंने उपायुक्त को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि हाथियों को बालूमाथ, चंदवा क्षेत्र से हटाकर उनके अपने निवास स्थान बेतला ले जाने की व्यवस्था की जाये। यदि यह स्थानीय रूप से संभव नहीं है, तो विशेषज्ञ की सलाह लेनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें :- Special Report: लातेहार में तेंदुए और हाथी के आतंक से सहमे ग्रामीण, लगातार हो रही जानमाल की हानि, डीएफओ से ख़ास बातचीत

जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी से बातचीत के दौरान उपाध्यक्ष द्वारा आग्रह किया गया कि हाथियों द्वारा किये गये नुकसान का आंकलन कर एक सप्ताह के अंदर मुआवजा राशि का भुगतान किया जाये।

उपाध्यक्ष द्वारा जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी से इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का अनुरोध किया गया।