Breaking :
||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद||पलामू: TSPC सुप्रीमो की पत्नी को लेवी के पैसे पहुंचाने जा रहे दो उग्रवादी गिरफ्तार||लातेहार: माओवादियों ने पुल निर्माण स्थल पर मचाया उत्पात, एक पोकलेन और चार ट्रैक्टरों में लगा दी आग||पलामू: बैंक में पैसा जमा करने जा रहे युवक से बदमाशों ने लूट लिये 63 हजार||पलामू: प्रेम प्रसंग में नाबालिग छात्रा हुई गर्भवती, गर्भपात की दवा खाने पर बिगड़ी हालत||आशुतोष कुमार लातेहार और बबलू कुमार बने चंदवा के थाना प्रभारी||पलामू में आर्केस्ट्रा के दौरान जमकर मारपीट, उप मुखिया ने भाजपा नेता सहित चार को दांतों से काटकर किया घायल

लातेहार जिला परिषद उपाध्यक्ष ने बसिया डैम के सौंदर्यीकरण को लेकर किया स्थल निरीक्षण

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : जिला परिषद उपाध्यक्ष सह बालूमाथ पश्चिमी जिला परिषद सदस्य अनीता देवी ने बुधवार को बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र स्थित बसिया डैम के सुंदरीकरण को लेकर स्थल निरीक्षण किया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

स्थल निरीक्षण के दौरान उनके साथ बालूमाथ प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख संजीव कुमार सिन्हा, बसिया ग्राम के समाजसेवी मोहम्मद अख्तर, जिला परिषद सदस्य के पति प्रवीण कुमार सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। डैम का सुंदरीकरण किस प्रकार और कैसे किया जाय इसके बारे में विचार-विमर्श किया गया।

मौके पर लातेहार जिला परिषद उपाध्यक्ष सह बालूमाथ पश्चिमी जिला परिषद सदस्य अनीता देवी ने कहा कि बसिया डैम को भी लातेहार सदर प्रखंड क्षेत्र में स्थित ललमटिया डैम की तरह पर्यटक स्थल जैसा बनाने का प्रयास किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि बसिया डैम का सीमांकन मेड पर पीसीसी पथ, बोट की सुविधा आदि दी जा सकती है। इसके लिए प्रारूप बनते ही प्राक्कलन तैयार कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को समर्पित किया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र स्थित बसिया डैम एक सुंदर, आकर्षक के साथ राज्य पथ के किनारे बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। प्रतिवर्ष सैकड़ों की संख्या में विदेशी साइबेरियन पक्षी यहां आते हैं। जिसे देखने लोग दूर-दूर से आते हैं। इसके सौंदर्यीकरण व पर्यटन स्थल बनने से क्षेत्र के लोगों को रोजगार के साथ-साथ आवागमन का अच्छा साधन भी मिलेगा।