Breaking :
||लातेहार: बालूमाथ में बालश्रम के खिलाफ चलाया गया अभियान, तीन बालश्रमिकों को कराया मुक्त||लातेहार: बालूमाथ के कबाड़ी दुकान में पुलिस ने मारा छापा, 25 टन अवैध लोहा लदा ट्रक जब्त||आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर, साक्ष्य के अभाव में हुए रिहा||पलामू: भीषण सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत, मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम||लातेहार: पूजा के लिए पांकी से नगर मंदिर जा रहा ऑटो हेरहंज में पलटा, महिला-बच्चा समेत आधा दर्जन लोग घायल, एक की हालत गंभीर||जहां कभी लगती थी माओवादियों की जन अदालत आज वहां लग रही है सरकार की अदालत||अंतरराष्ट्रीय कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा- जो पुरुष परस्त्री के साथ घूमता है, वह नरक में जाता है||लातेहार: बालूमाथ में अज्ञात बीमारी से सात पशुओं की मौत, दो अन्य बीमार, मुआवजे की मांग||चीन में फैली रहस्यमयी बीमारी को देखते हुए रांची स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारी, लोगों को दी सलाह||नेटबॉल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
Thursday, November 30, 2023
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: अवैध खनन में शामिल लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश

उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक

लातेहार : समाहरणालय सभागार में उपायुक्त हिमांशु मोहन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में उपायुक्त ने जिले में अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन आदि के खिलाफ किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की और नियमित जांच अभियान चलाकर अवैध खनन को रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी से अवैध खनन एवं अवैध खनिजों के परिवहन में संलिप्त व्यक्तियों पर दर्ज किये गये एफआइआर की संख्या की जानकारी ली। उन्होंने जिला खनन पदाधिकारी को नियमित छापेमारी करने तथा अवैध खनन में शामिल लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को खनिज परिवहन करने वाले वाहनों की औचक जांच करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि खनिजों के परिवहन में नियमों का उल्लंघन पाये जाने पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाये।

उपायुक्त ने कोयला परियोजनाओं के महाप्रबंधकों को अपने क्षेत्र में अवैध खनन को रोकने के लिए उचित कदम उठाने का निर्देश दिया। इसके लिए उपायुक्त ने पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से संवेदनशील क्षेत्रों और प्रवेश-निकास बिंदुओं पर निगरानी रखने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने जिला अंतर्गत सभी कोयला परियोजनाओं के महाप्रबंधकों को कोयला खदानों में रात के समय निगरानी हेतु प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया, ताकि अवैध खनन एवं खनिज चोरी पर अंकुश लगाया जा सके।

बैठक में पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन, वन प्रमंडल पदाधिकारी रोशन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार शेखर कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ नीत निखिल सुरीन, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार, सभी अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी, कोल कंपनियों के अधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Latehar News Today