लातेहार डीसी पहुंचे महुआडांड, किया प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण
लातेहार : उपायुक्त भोर सिंह यादव ने आज महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत अनुमंडल कार्यालय का औचक निरीक्षण कर विकास योजनाओं की जानकारी लिया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा प्रखंड सह अनुमंडल कार्यालय परिसर में इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम के निर्माण को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इसके अलावे उपायुक्त द्वारा प्रखण्ड कार्यालय व अंचल कार्यालय, महुआडांड़ का निरीक्षण कर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
इसके अलावे उपायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, महुआडांड़ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महुआडांड़ में बनाये जाने वाले एमटीसी सेंटर की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण कर प्राक्कलन के अनुरूप गुणवत्तायुक्त कार्य करने का निर्देश दिया गया।
इस दौरान अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी, महुआडांड़ नीत निखिल सुरीन, जिला गोपनीय प्रभारी सुजीत सिंह, जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार सिंह, जिला योजना पदाधिकारी संतोष भगत, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल अभय कुमार राय, प्रखंड विकास पदाधिकारी, महुआडांड़ समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Latehar News Latehar DC