पलामू: अव्यवस्था के खिलाफ तीन किलोमीटर नंगे पांव दौड़ते डीसी आवास पहुंची कस्तूरबा की छात्राएं
पलामू : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में वैसी बच्चियों को शिक्षा दी जाती है, जो गरीब परिवार से आती हैं। रहने के साधन के साथ साथ भोजन की भी व्यवस्था विद्यालय परिसर में ही की गयी है। सारे संसाधनों को लेकर शिक्षा विभाग बड़ी बड़ी बातें करता है, लेकिन बुधवार को इन तमाम दावों की पोल कस्तूरबा चैनपुर की छात्राओं ने खोल कर रख दी।





अव्यवस्था के खिलाफ विद्यालय की दर्जनों छात्राएं स्कूल से निकल कर सड़क पर आ गयी और तीन किलोमीटर दौड़ते हुए छहमुहान स्थित उपायुक्त शशि रंजन के आवासीय परिसर में पहुंच गयी। उपायुक्त से मिली और पूरी स्थिति से उन्हें अवगत कराया। उपायुक्त ने उन्हें भरोसा दिलाते हुए कहा कि आप सभी स्कूल जाएं, मामले की जांच करायी जायेगी। व्यवस्था में सुधार हर हाल में होगा।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
इधर उपायुक्त के निर्देश पर सदर एसडीओ राजेश साह के नेतृत्व में तीन से चार पदाधिकारियों ने मामले की जांच की। उनकी जांच में पानी की समस्या नजर आयी। लो वोल्टेज के कारण मोटर नहीं चली थी। इसके लिए बिजली विभाग से बात कर निर्देशित किया गया। वार्डन को स्कूल में ही रहने की हिदायत दी गयी। इसी तरह छात्राओं की सभी मांगों पर अविलंब सुधार करने का निर्देश वार्डन को दिया गया।
प्रदर्शन करने वाली छात्राओं चंचला कुमारी, रूखसाना परवीण, जमीना खातून, राधिका कुमारी, साजिया परवीण, नूरजहां खातून, मुस्कान कुमारी, एकता कुमारी, विद्या कुमारी सहित अन्य ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल में ना तो संसाधान बेहतर मिलते हैं और ना ही पढ़ाई हो पाती है। रात 11 बजे भोजन दिया गया। कई दिनों से पानी नहीं मिल रहा है।
Palamu Latest News Today