लातेहार में अंतर जिला क्रिकेट लीग मुकाबला शुरू, रांची और लातेहार का मैच टाई
रुपेश कुमार अग्रवाल/लातेहार
4 जिलों के बीच होगी लीग प्रतियोगिता
लातेहार : अंतर जिला क्रिकेट लीग अंडर-14 प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को जिला खेल स्टेडियम में मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामणि तिर्की, विशिष्ट अतिथि पंचायती राज अधिकारी बंधन लांग व जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर की।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
मौके पर मुख्य अतिथि श्रीमती तिर्की ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ अपने खेल का प्रदर्शन करना चाहिए। लातेहार जिला क्रिकेट संघ क्रिकेट के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है।
वहीं विशिष्ट अतिथि बंधन लांग ने कहा कि खिलाडिय़ों को खेल में बेहतर प्रदर्शन कर जिले व प्रदेश का नाम रोशन करना चाहिए। संघ के अध्यक्ष, सचिव सहित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों की मेहनत से लातेहार में साल भर क्रिकेट का नजारा देखने को मिलता है।
सर्वप्रथम कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। जहां संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि सीतामणी तिर्की तो विशिष्ट अतिथि बंधन लांग को संघ के उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने भेंट की। इसी तरह उपाध्यक्ष विष्णुदेव प्रसाद गुप्ता ने डीएसओ शिवेंद्र कुमार सिंह को जेएससीए द्वारा भेजे गए पर्यवेक्षक शशि भूषण चौबे को बंधन लौंग व आर्टियो संजय पांडेय को डीएसओ शिवेंद्र कुमार सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट की। जबकि मंच का संचालन सचिव अमलेश कुमार सिंह ने की।
लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
इस मौके पर संघ के कोषाध्यक्ष सतीश कुमार द्विवेदी, संयुक्त सचिव प्रकाश कुमार, समिति सदस्य नीरज कुमार सिंह, दिलीप कुमार, शैलेश कुमार, लाल आशीष नाथ शाहदेव, सुरेंद्र प्रसाद, नंदन प्रसाद, राकेश दुबे, संतोष पाण्डेय, विजय सिंह, जितेंद्र कुमार, नीरज सिन्हा समेत कई खिलाड़ी मौजूद थे।
रांची और लातेहार का मैच टाई
अंतर जिला क्रिकेट लीग अंडर-14 का उद्घाटन मैच लातेहार व रांची के बीच खेला गया। जिसमें लातेहार टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर 193 रन ही बना सका। जिसमें कुमार शानू ने 64, अर्णव सिंह ने 25 व सतीश कुमार ने 25 रनों का योगदान दिया। रांची की ओर से अदनान अली ने दो, तौहीद अयान ने दो, शिवम राज और यशराज ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी रांची 40 ओवर में 9 विकेट खोकर 193 रन ही बना सकी। जिसमें यशराज सिंह ने 63 प्रिंस राज ने 52 रनों का योगदान दिया। लातेहार की ओर से अर्नव सिंह और कुमार सानू ने दो-दो विकेट लिए।
मैच के अंपायर हेमंत ठाकुर और मनोज कांजीलाल थे जबकि स्कोरिंग सतीश पांडेय ने की। पर्यवेक्षक शशि भूषण चौबे ने लातेहार के कुमार सानू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।