Breaking :
||झारखंड में डॉक्टर से मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद डॉक्टरों की राज्यव्यापी हड़ताल खत्म, ओपीडी सेवाएं बहाल||झारखंड के 28 जजों को जिला जज के पद पर प्रोन्नति||अब झारखंड में सचिव 2.50 करोड़ और मंत्री 15 करोड़ तक की नयी योजनाओं की देंगे मंजूरी||पलामू: खड़े हाइवा से टकरायी बाइक, एक सवार की मौत, दूसरा घायल||नेतरहाट घूमने जा रहे पर्यटकों से भरी कार पलटी, एक की मौत, तीन घायल||लोहरदगा डीसी की पत्नी और जवान सड़क हादसे में घायल, रिम्स रेफर||लातेहार: JJMP के सबजोनल कमांडर कमलेश सिंह ने किया सरेंडर, साथियों से भी की सरेंडर करने की अपील||डॉ. कमलेश उरांव पर जानलेवा हमले के विरोध में झारखंड में कल से डॉक्टरों की हड़ताल, सरकारी और निजी अस्पतालों में कार्य बहिष्कार||लातेहार: बालूमाथ-हेरहंज-पांकी सड़क निर्माण के गुणवत्ता की खुलने लगी पोल, सड़क गड्ढे में तब्दील, बड़े हादसे को दे रही दावत||झारखंड में 23 सितंबर तक राजधानी रांची समेत राज्य के सभी हिस्सों में होगी बारिश
Saturday, September 23, 2023
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: बालूमाथ पीएम आवास के लापरवाह लाभुकों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

मनरेगा और पीएम आवास को लेकर बीडीओ ने की समीक्षात्मक बैठक

लातेहार : बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजश्री ललिता बाखला की अध्यक्षता में प्रखंड कर्मियों के साथ एक बैठक की। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड क्षेत्र में संचालित मनरेगा एवं पीएम आवास योजना को लेकर समीक्षा की गयी। इस बैठक में बालूमाथ प्रखंड के पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

बैठक के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पंचायत वार चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा की और आगामी 15 अगस्त तक पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिन्हें पीएम आवास की राशि मिल चुकी है और वे पीएम आवास का निर्माण कार्य के प्रति लापरवाह हैं, तो उनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायें।

बीडीओ ने योजनाओं में गति लाने और अधूरे योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। बीडीओ ने कहा कि अगर कार्य में कोई लापरवाही बरतते हैं या कोई शिकायत मिलती है, तो जांच के उपरांत सही पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।