Breaking :
||लातेहार में पांच लाख का इनामी भाकपा माओवादी सब जोनल कमांडर गिरफ्तार, हार्डकोर नक्सली छोटू खरवार के दस्ते का करता था नेतृत्व||मुख्य सचिव पद से हटाये गये सुखदेव सिंह, एल खियांग्ते को मिली जिम्मेदारी||ED के बुलावे पर नहीं आये साहिबगंज एसपी नौशाद आलम||पलामू: नाबालिक से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पूरे परिवार को गोली मारने की दी थी धमकी||नक्सलियों के 15 लाख रुपये नॉन बैंकिंग कंपनियों में जमा कराने के आरोपी को हाईकोर्ट से मिली जमानत, बालूमाथ थाने में दर्ज हुआ था मामला||The News Sense की खबर का असर, बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से नहीं हुई कोयले की ढुलाई, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस, दिया साधुवाद||झारखंड में भी दिखने लगा साइक्लोन मिचॉन्ग का असर, राज्य के इन हिस्सों में हो सकती है बारिश, इस दिन तक छाये रहेंगे बादल||सरकार ने बरवाडीह के तत्कालीन बीडीओ व मधुपुर के तत्कालीन सीओ को दी निंदन की सजा||पुलिस को चकमा देकर रिम्स से फरार कैदी शाकिब पत्नी के साथ गिरफ्तार||लातेहार: नियमों की अनदेखी कर बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से हो रही कोयले की ढुलाई, सैकड़ों बच्चे स्कूल जाने से वंचित
Wednesday, December 6, 2023
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: समायोजन की मांग को लेकर अनुबंध स्वास्थ्य कर्मियों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

अनुबंध स्वास्थ्य कर्मी

लातेहार : जिले के संविदा पारा चिकित्सा कर्मियों के सीधे समायोजन की मांग को लेकर आज से सिविल सर्जन कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो गया है। सोमवार को संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया था। लेकिन सरकार से वार्ता विफल हो गयी थी, जिसके बाद संविदा स्वास्थ्य कर्मी अपनी मुख्य मांगों को लेकर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस दौरान एनआरएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि 2014 के नियमों के अनुसार 2018 के नियमों में आंशिक संशोधन करते हुए एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को नियमित किया जाय।

जिलाध्यक्ष पंकज पाण्डेय ने धरने की अगुवाई करते हुए कहा कि जब तक सरकार संविदा कर्मियों की सेवा नियमित नहीं करेगी तब तक हम सभी एनआरएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर रहेंगे। सरकार हमारे साथ भेदभाव की नीति अपना रही है। हमें सेवा के अनुसार भुगतान नहीं किया जा रहा है। आज पंद्रह साल से हम अपनी जान जोखिम में डालकर विभाग में सेवा दे रहे हैं। लेकिन सरकार की हमारे प्रति कोई सकारात्मक सोच नहीं है केवल ठगी का काम किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि अभी हम धरने पर बैठे हैं, अगर इसके बाद भी सरकार हमारी मांगों पर विचार नहीं करती है तो हम 24 जनवरी से आमरण अनशन पर बैठेंगे।

मौके पर अमरेन्द्र कुमार, मोहम्मद इकबाल, प्रमोद उरांव, चंदन कुमार, पुनम खलखो, रेणु सुचिता, अनुदीप , अनुजा केरकेट्टा, अंचल कुमारी, पुष्पा कंडुलना, सुकेशी गिद्ध, सुमती कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, दीपा पूर्ति, अजीत कुजूर, रेणु बाड़ा, प्रिति तिर्की, अरूनीमा कुजुर, ममता टोप्पो, नीलम प्रभा मिंज, मेरीजोन तिग्गा, संजु कुमारी, अंकिता कुमारी सहित अन्य अनुबंधकर्मी मौजूद थे।

अनुबंध स्वास्थ्य कर्मी