Breaking :
||जहां कभी लगती थी माओवादियों की जन अदालत आज वहां लग रही है सरकार की अदालत||अंतरराष्ट्रीय कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा- जो पुरुष परस्त्री के साथ घूमता है, वह नरक में जाता है||लातेहार: बालूमाथ में अज्ञात बीमारी से सात पशुओं की मौत, दो अन्य बीमार, मुआवजे की मांग||चीन में फैली रहस्यमयी बीमारी को देखते हुए रांची स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारी, लोगों को दी सलाह||नेटबॉल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात||पलामू के TSPC एरिया कमांडर की रिम्स में इलाज के दौरान मौत||केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 30 को आयेंगे रांची||कटे-फटे कपड़े पहनना दरिद्रता की पहचान, सनातन की नहीं : देवकीनंदन ठाकुर||दिल्ली पुलिस ने फर्जी वेबसाइट के जरिये करोड़ों की ठगी करने के आरोपी को पलामू से पकड़ा||पलामू: शादी की सालगिरह पर पति का इंतजार कर रही महिला की तड़प-तड़प कर मौत
Wednesday, November 29, 2023
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: बालूमाथ में अवैध कोयला लदी बाइक के साथ पकड़े गये लोगों को छोड़ने की मांग को लेकर परिजनों ने किया सड़क जाम

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : रविवार की सुबह अवैध कोयला लदी बाइक के साथ पकड़े गये लोगों को छोड़ने की मांग को लेकर उनके परिजनों ने दोपहर 2:00 बजे से बालूमाथ थाने के पास मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

जामकर्ताओं का कहना थाकि इसमें अधिकांश लोग अपने घर के जलावन के लिए कोयले ले जा रहे थे, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है। अब लातेहार जेल भेजने की तैयारी में है। जिसका ग्रामीण जमकर विरोध कर रहे हैं।

ग्रामीणों का आरोप है कि पूरा लातेहार जिला सुखाड़ क्षेत्र घोषित हुआ है। ऐसी स्थिति में लोगों के समक्ष बेरोजगारी के साथ-साथ भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। ऐसे में कुछ लोग अपने जीवन यापन के लिए भी कोयला अपने घर ले जाने का कार्य कर रहे हैं।

लेकिन ऐसी स्थिति में पुलिस द्वारा पकड़ लिए जाने से उनके समक्ष और भी विकट स्थिति उत्पन्न हो जायेगी। जिसे देखते हुए आक्रोशित ग्रामीणों ने सभी पकड़े गये लोगों को चेतावनी देकर छोड़ने की मांग पर अड़े हुए हैं।

फिलहाल बालूमाथ थाना के पास मुख्य मार्ग जाम है। जिससे जामस्थल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। मौके पर सैकड़ों लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है। वहीं तमाम परिस्थितियों को देखते हुए बालूमाथ थाना पुलिस वेट एंड वॉच की स्थिति में दिख रही है।