लातेहार: किड्जी प्री स्कूल में होली की धूम, देखें तस्वीरें
Kidzee Latehar
लातेहार : जिलामुख्यालय के गायत्री नगर स्थित किड्जी प्री स्कूल में शनिवार को होलिकोत्सव मनाने के बाद होली की छुट्टी घोषित कर दी गयी। छुट्टी से पूर्व बच्चों ने एक दूसरे को जमकर अबीर गुलाल लगाया और एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
इस मौके पर उपस्थित किडजी सेंटर हेड नवीन कुमार मिश्रा ने बच्चों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है। इस पर्व पर सभी को मिलजुल कर रहना चाहिए। होली का त्योहार आपसी भेदभाव को खत्म करने के साथ ही शांति का संदेश देता है।













मौके पर शिक्षिकाओं ने होलिका दहन और होली के इतिहास और महत्व की जानकारी देते हुए बच्चों को रासायनिक रंगों से होली नहीं खेलने की हिदायत दी और उन्हें होली की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर शिक्षिका अलका शर्मा, निहारिका सिंह, निधि कुमारी, रानी कुमारी, अटेंडेंट सुचिता कुमारी, सुमिता कुमारी, आरती कुमारी, गार्ड रोजलिन कुजूर, मेड सबिता, ट्रांसपोर्ट मैनेजर धीरेन्द कुमार सिंह समेंत कई अभिभावक उपस्थित थे।
https://www.facebook.com/kidzeelatehar
Kidzee Latehar