लातेहार: आपसी सदभाव बनाये रखने के उद्देश्य से बालूमाथ में हिन्दू व मुस्लिम समाज की बैठक
बालूमाथ हिन्दू मुस्लिम समाज
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र में हुई घटना को देखते हुए आज बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रतीक्षा होटल में आपसी सद्भाव बनाए रखने के उद्देश्य हिंदू-मुस्लिम समुदाय के बुद्धिजीवी और गणमान्य लोगों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता बालूमाथ अंजुमन के सदर मोहब्बत मोहम्मद साबिर ने की।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
बैठक में उपस्थित लोगों ने पाकी में हुई घटना की निंदा की और इस तरह की घटनाएं यहां नहीं हो इस पर गहन विचार विमर्श किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से लोगों ने सदियों से बालूमाथ क्षेत्र मे चली आ रही आपसी सद्भाव को बनाए रखने का निर्णय लिया और कभी भी किसी पर्व त्यौहार के दौरान कहीं कोई अनहोनी घटना न हो इसके लिए चौकन्नी नजर रखने की बात कहीं गयी।
इस बैठक में मोतिउर रहमान, एम शमीम, पूर्व प्रखंड उप प्रमुख संजीव कुमार सिन्हा, शैलेश सिंह, सुनील पांडे, मोहम्मद मुजम्मिल, लक्ष्मण कुशवाहा, मौलाना जियाउल्लाह, रामकुमार गुप्ता, जैनुल अंसारी, मोहम्मद इमरान, पूर्व मुखिया अरविंद भगत, प्रयाग साहू, मुखिया नरेश लोहरा, प्रेम प्रसाद गुप्ता, मनान कुरैशी, मोहम्मद जुबेर, रवि कुमार सिंह, उपेंद्र यादव, अमित कुमार समेत कई लोगों ने अपने अपने विचार रखें और आगामी रविवार को बैठक कर एक सद्भावना कमेटी के गठन करने की बात कही। इस बैठक में दोनों ही समुदाय के काफी संख्या में बुद्धिजीवी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
बालूमाथ हिन्दू मुस्लिम समाज