आम आदमी की परेशानी का कारण हेमंत सरकार : AAP
रुपेश कुमार अग्रवाल/लातेहार
लातेहार : जिला मुख्यालय में आम आदमी पार्टी ने परिवर्तन रैली निकाली। जो समाहरणालय गेट से शरू होकर शहर से गुजरते हुए होटल द कार्निवाल पहुंचकर जनसभा में तब्दील हो गयी। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश संयोजक डीएन सिंह, सहसंयोजक प्रेम सिंह, समेत प्रदेश के कई ऊर्जावान नेता शामिल हुए। जबकि अध्यक्षता जिला संयोजक परमेश्वर गंझू ने की।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष पीएन सिंह ने कहा कि वर्तमान में झारखंड की हेमंत सरकार, गठबंधन सरकार आम जनता के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। यहां के लोगों को समय पर राशन नहीं मिल रहा है, जमीन की रसीद नहीं काटी जा रही है और प्रमाण पत्र बनाने के लिए महीनों भागदौड़ करनी पड़ती है, फिर भी बन पाना बहुत कठिन होता है। इस सरकार ने जनता को बरगला कर सरकार बनायी है, जो आज जनता के लिए आफत बन गई है। वहीं आप की सरकार दिल्ली और पंजाब में 300 यूनिट तक बिजली बिल माफ कर चुकी है। सर्टिफिकेट बनकर घर पर पहुंचता है।
प्रेम सिंह ने लातेहार में जमीन का सर्वे न होने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि इसे लेकर आम आदमी पार्टी राजभवन के सामने धरना भी देगी।
प्रदेश सचिव आदि अली ने कहा कि झारखंड में हेमंत सरकार और विपक्ष बाबूलाल मरांडी में दम है तो दोनों जनता के हित में रांची का रिम्स अस्पताल बनाकर दिखा दें। रिम्स में पार्टी और विपक्ष दोनों जनता को ठगने का काम कर रहे हैं अरबों रुपये खर्च किए जा रहे हैं लेकिन जनता के इलाज की व्यवस्था नहीं की जा रही है। जिससे झारखंड के लोग परेशान हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष परमेश्वर गंझू ने बताया कि जिले में जनप्रतिनिधि वोट लेकर दिल्ली भाग जाते हैं। लातेहार जिले में राशन वितरण की स्थिति बेहद खराब है। 55 ℅ ℅ लोगों को नवंबर का और 95% को दिसंबर का राशन नहीं मिल सका है।
कार्यक्रम में प्रदेश संगठन मंत्री सह उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार चौबे, प्रदेश किसान मोर्चा उपाध्यक्ष प्रमोद पांडे, अजय भगत, नंदकिशोर सिह, राजेश् उरांव, मोहन उरांव समेत कई लोग मौजूद रहे।