Breaking :
||डॉ. कमलेश उरांव पर जानलेवा हमले के विरोध में झारखंड में कल से डॉक्टरों की हड़ताल, सरकारी और निजी अस्पतालों में कार्य बहिष्कार||लातेहार: बालूमाथ-हेरहंज-पांकी सड़क निर्माण के गुणवत्ता की खुलने लगी पोल, सड़क गड्ढे में तब्दील, बड़े हादसे को दे रही दावत||झारखंड में 23 सितंबर तक राजधानी रांची समेत राज्य के सभी हिस्सों में होगी बारिश||अब यात्रियों को मिली रांची-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन की सौगात, 24 सितंबर को प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन||लातेहार: नेतरहाट के पर्यटन स्थलों में चल रही योजनाओं को जल्द पूरा करने का डीसी ने दिया निर्देश||झारखंड: गबन मामले में सहायक अभियंता के खिलाफ मुख्यमंत्री ने दी अभियोजन की मंजूरी||JSSC करायेगा स्टेनोग्राफर परीक्षा, नोटिफिकेशन जारी||झारखंड: पत्नी की हत्या का आरोपी पुलिस हिरासत से फरार, छह पुलिसकर्मी निलंबित, SHO लाइन हाजिर||चार उपायुक्तों को मिली बढ़ते अपराध और नक्सली गतिविधियों पर नियंत्रण की शक्ति||पुलिस की मीडिया पॉलिसी को लेकर DGP ने जारी किया आदेश, अब मीडिया को ब्रीफ नहीं करेंगे पुलिस अधिकारी और थाना प्रभारी
Friday, September 22, 2023
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार में बनेगा भव्य सूर्य मंदिर, 2 दिसंबर को होगा भूमि पूजन, तैयारियां शुरू

सूर्य मंदिर देव से लाये जायेगें मिट्टी व कुंड से पानी

लातेहार: जिला मुख्यालय के चाणक्यनगरी के औरंगा नदी तट में भव्य सूर्य मंदिर का निर्माण कराया जायेगा. आगामी दो दिसंबर को इसके लिए भूमि पूजन किया जायेगा. इसकी तैयारियां जोर शोर से चल रही है.

श्री सूर्यनारायण पूजा समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि भूमि के लिए सूर्यमंदिर, देव (बिहार) की मिट्टी एवं वहां के कुंड का पवित्र जल लाया जायेगा. इसके लिए मंदिर समिति के सदस्य आगामी 30 नवंबर को देव रवाना होगें.

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

उन्होने बताया कि मंदिर का निर्माण कुल 20 डिसमिल भूमि पर कराया जायेगा. इसमें 17 डिसमिल जमीन सावित्री कुंवर पति स्व लक्ष्मण सिंह के पुत्र महेंद्र सिंह, सुरेंद्र प्रसाद सिंह व धमेंद्र सिंह ने मंदिर निर्माण के लिए दान दिया है. जबकि तीन डिसमिल जमीन पावर्ती कुंवर व स्व हरकेश यादव के वंशजों ने दान दिया है.

मंदिर के नीचे पूरा हॉल होगा. मंदिर के उपरी तल्ले में सात गुंबद होगें. सबसे बड़ा गुंबद 81 फीट का होगा. सिंह ने बताया कि 11 हजार रूपये अधिक दान देने वाले दान दाताओं का नाम शिलापट्ट में अंकित किया जायेगा. उन्होने मंदिर निर्माण के लिए तन मन व धन से सहयोग करने की अपील जिला वासियों से की.

भूमि पूजन कार्य में समाजसेवी अमरेश प्रसाद गुप्ता, निर्मल कुमार महलका, शशिभूषण पांडेय, विगन प्रसाद, महेद्र प्रसाद सिंह, विजय प्रसाद, अनिल कुमार पप्पू, कोषाध्यक्ष राजू यादव, गणेश राम, विनय प्रसाद, शुभम गुप्ता, जय शंकर पासवान, धीरज कुमार, निरंजन सिंह, विजय प्रसाद, अनिल प्रसाद, अवध किशोर प्रसाद, संजय पांडेय, सुनील प्रसाद, नारायण राम, दिनेश महलका, सकेंद्र यादव, पंकज यादव, आयुष शौंडिक, लक्की पांडेय, सुमेर कुमार, बिट्टू साव व पीपी कुमार आदि सक्रिय हैं.