लातेहार: प्राचीन देवी मंडप सह काली मंदिर के 11वें वार्षिकोत्सव पर निकाली गयी भव्य कलश यात्रा, भंडारा कल
लातेहर : शहर के मुख्य मार्ग स्थित प्राचीन देवी मंडप सह काली मंदिर के 11वें वार्षिकोत्सव पर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर पुराने बस स्टैंड तक गयी। इसके बाद मानस पथ से बायपास चौक होते हुए औरंगा नदी के किनारे पहुंचा।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
नदी के तट पर आचार्य अनिल मिश्रा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सभी कलशों को पवित्र जल भरा गया। इसके बाद कलशों को मंदिर में लाकर स्थापित किया गया। इस कलश यात्रा में मुख्य यजमान के रूप में पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष मुरली प्रसाद अग्रवाल सपत्नीक शामिल हुए।
मंदिर समिति के अध्यक्ष निर्मल कुमार महलका ने बताया कि प्राचीन देवी मंडप सह काली मंदिर के 11वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिसके लिए बुधवार को मंदिर परिसर से भव्य कलश यात्रा निकाली गयी और गुरुवार विधिवत पूजन व हवन के बाद भंडारे का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से मंदिर परिसर में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।
मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामनी तिर्की, गोपाल प्रसाद चौरसिया, रविंद्र प्रसाद चौरसिया, चंद्रशेखर ठाकुर, गुंजन चौरसिया, निखिल कुमार, अंकित पांडेय, सागर कुमार, अनोखी जया, सौम्या, गजेंद्र प्रसाद, सौरभ साहु सहित कई लोग मौजूद रहे।
लातेहार काली मंदिर