Breaking :
||झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स का वार्षिक आम चुनाव संपन्न, ज्योति कुमारी को मिले सर्वाधिक 1845 वोट||संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में लूट: यात्रियों के फर्द बयान पर FIR दर्ज||रांची: महिला से ठगी के चार आरोपी गिरफ्तार, ठगे थे एक करोड़ 12 लाख रुपये||लातेहार और बरवाडीह रेलवे स्टेशन के बीच जम्मूतवी एक्सप्रेस में भीषण डकैती व मारपीट, फायरिंग में कई यात्री घायल, हंगामा||गढ़वा: डकैती के तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन नाबालिगों को भेजा गया बाल सुधार गृह||मायके से ससुराल जाने के लिए निकली सतबरवा की महिला दूधमुंहे बच्चे के साथ लापता, खोजबीन करने का आग्रह||ED के समन के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सरकार को अस्थिर करने की साजिश रचने का लगाया आरोप||पलामू: डकैती की योजना बनाते पकड़े गये पांच लुटेरे, हथियार बरामद||क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टॉप पर पहुंची भारतीय टीम||झारखंड में डॉक्टर से मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद डॉक्टरों की राज्यव्यापी हड़ताल खत्म, ओपीडी सेवाएं बहाल
Monday, September 25, 2023
पलामूपलामू प्रमंडल

दो दिवसीय दौरे पर पलामू आयेंगे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, लहलहे व नावाडीह पंचायत के कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

पलामू : झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन आठ और नौ जून को पलामू में रहेंगे। वह सतबरवा प्रखंड के लहलहे पंचायत सचिवालय और रामगढ़ प्रखंड के नावाडीह पंचायत सचिवालय के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। राज्यपाल दोनों कार्यक्रमों में अलग-अलग दिन शिरकत करेंगे।

राज्यपाल के दो दिवसीय पलामू दौरे को देखते हुए प्रशासनिक विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। उपायुक्त ए दोड्डे, पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा, डीडीसी रवि आनंद, एसडीपीओ सुरजीत कुमार व नजारत डिप्टी कलेक्टर शैलेश कुमार ने दोनों जगहों पर चल रही तैयारियों का जायजा लिया और अधीनस्थ कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

बताया गया है कि सबसे पहले राज्यपाल आठ जून को लहलहे पंचायत सचिवालय के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यहां वे लाभुकों से सीधा संवाद स्थापित करेंगे। साथ ही धनबाद में रेलवे पोल लगाने के दौरान करंट लगने से जान गंवाने वाले दो मजदूर भाइयों के परिवारों को आर्थिक सहायता देंगे। इसी तरह रामगढ़ प्रखंड के नावाडीह में लाभुकों से वार्ता करेंगे। इस दौरान राज्यपाल गढ़वा भी जायेंगे।