लातेहार: फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर बालूमाथ में छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : बालूमाथ में फाइलेरिया उन्मूलन जागरूकता रैली परियोजना इन्दिरा गांधी मेमोरियल बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं द्वारा बड़े उत्साह के साथ निकाली गयी।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस दौरान छात्राओं ने एक से बढ़कर एक स्लोगन और नारा लगाते हुए विद्यालय परिसर से ढुलवाही मुरपा मोड, कसीयाडीह, प्रखंड कार्यालय होते हुए दिवाकर नगर, आदर्शनगर तक भ्रमण किया। रैली में कई गगन भेदी नारे लगाये गये। इस दौरान छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक निर्मल सिन्हा, संजीत कुमार, विद्यालय प्रभारी चंचल सिंह, रेखा कुमारी और दिलीप शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि झारखण्ड स्वास्थ्य विभाग के आदेशानुसार 10 अगस्त से 25 अगस्त तक फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, जिसे लेकर यह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गयी।