Breaking :
||मुख्यमंत्री ने पलामू में 75 योजनाओं की रखी आधारशिला, 113 योजनाओं का किया उद्घाटन, करोड़ों रुपये की बांटी परिसंपत्ति||BSF के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए केंद्रीय गृह मंत्री, कहा- देश जल्द होगा वामपंथी उग्रवाद से पूरी तरह मुक्त||लातेहार में फूड प्वाइजनिंग: चावल में गिरी थी छिपकली, खाने से एक ही परिवार के 10 लोग बीमार||लातेहार: अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकरायी, एक घायल, गंभीर हालत में रिम्स रेफर||मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिले पलामू जिला के सरकारी कर्मचारी, पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए जताया आभार||मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पलामू, डीसी व एसपी ने किया स्वागत||लातेहार: बालूमाथ में आयुष्मान मेला के नाम पर खानापूर्ति, एमबीबीएस डॉक्टर रहे गायब||लातेहार: बालूमाथ में मानवता हुई शर्मसार, अवैध संबंध से जन्मे नवजात को परिजनों ने झाड़ी में फेंका||गढ़वा में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा- झारखंड के नवनिर्माण के लिए पूरी ताकत के साथ काम कर रही राज्य सरकार||लातेहार: बालूमाथ में बालश्रम के खिलाफ चलाया गया अभियान, तीन बालश्रमिकों को कराया मुक्त
Saturday, December 2, 2023
पलामू प्रमंडल

गढ़वा में रिश्तों का खून, कलयुगी बेटे ने लाठी से पीट-पीटकर की पिता और बड़े भाई की हत्या

Garhwa Breaking News

बाइक में हिस्सेदारी को लेकर शुरू हुए विवाद में दिया घटना को अंजाम

गढ़वा जिले के वंशीधरनगर में परिजनों का खून बहा है। आरोप है कि वंशीधरनगर थाना क्षेत्र के सलसलादी गांव में एक युवक ने अपने वृद्ध पिता व बड़े भाई को लाठियों से पीट-पीट कर मार डाला। घटना रविवार रात करीब 10 बजे की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हत्या के आरोपी राकेश पासवान को गिरफ्तार कर लिया।

बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने तीन महीने पहले फाइनेंस के जरिए बाइक खरीदी थी। इसमें हिस्सेदारी को लेकर युवक का अपने बड़े भाई से विवाद हो गया था। दोनों बेटों के बीच चल रहे झगड़े में पिता ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया।

इस दौरान हंगामा इतना बढ़ गया कि आरोपी युवक ने अपने पिता और भाई पर जानलेवा हमला कर दिया। दोनों को लाठियों से बुरी तरह पीटा गया। इसमें 55 वर्षीय पिता नंद किशोर पासवान और 32 वर्षीय बड़े भाई राणा पासवान गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही गांव के लोग जमा हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जांच करने पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। घटना के संबंध में आरोपी से पूछताछ की गई। इस दौरान उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि बाइक में हिस्सेदारी को लेकर परिवार में विवाद चल रहा था। इसमें आरोपी ने अपने पिता और भाई की हत्या कर दी। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। परिवार के सदस्यों का हाल बेहाल है।

Garhwa Breaking News


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *