गढ़वा : एसीबी की कार्रवाई, बिजली विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर रिश्वत लेते गिरफ्तार
गढ़वा / एसीबी की कार्रवाई: पलामू एसीबी की टीम ने बिजली विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बिजली विभाग के कार्यालय में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर शनि कुमार को रिश्वत लेने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है।
आपको बता दें कि शनि कुमार को अनुबंध पर कंप्यूटर ऑपरेटर नियुक्त किया गया था। ये जिला मुख्यालय के विद्युत विभाग के कार्यालय में रंका-मझियां प्रखंड के कार्यों के संपादन के लिए नियुक्त थे।
उन्हें बिलिंग, कनेक्शन लेने के बाद पैसे के लेन-देन, त्रुटियों को सुधारने, गलतियों को सुधारने, प्राप्त राशि को अपडेट करने जैसे कार्य सौंपे गए। इसी बहाने कंप्यूटर ऑपरेटर ग्राहकों से रिश्वत वसूल रहा था। बिल कम करने और कनेक्शन देने आदि के नाम पर रिश्वत लिया करता था।
पलामू प्रमंडल की ताज़ा ख़बरें यहाँ पढ़ें
शनि की इन हरकतों से परेशान एक ग्राहक ने एसीबी से शिकायत की। एसीबी की टीम ने पहले इसकी जांच की और जांच में यह सच निकला कि रिश्वत की मांग की गई थी। जिसके बाद एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए कंप्यूटर ऑपरेटर शनि कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
बॉलीवुड और मनोरंजन की ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

गढ़वा एसीबी की कार्रवाई